समग्र समाचार सेवा
नई दिल्ली, 15जून। टेलिकॉम सेक्टर की दिग्गज कंपनी Reliance Jio ने एक बार फिर से अपने यूजर्स को तगड़ा झटका दिया है. कंपनी ने अपने सस्ते प्रीपेड प्लान्स की कीमतों में 20 प्रतिशत तक की बढ़ोतरी की है जिसे जानकर यूजर्स को काफी निराशा होगी. क्योंकि अब उन्हें सस्ते प्लान खरीदने के लिए भी पहले की तुलना में अधिक कीमत का भुगतान करना होगा. बता दें कि कंपनी ने पिछले दिनों ही चुपचाप अपने 749 रुपये वाले प्लान की कीमत में 150 रुपये का इजाफा किया था और अब यह प्लान 899 रुपये में मिल रहा है. आइए जानते हैं Reliance Jio के अन्य प्लान्स की नई कीमत के बारे में डिटेल से.
Reliance Jio ने अपने जिन प्रीपेड प्लान्स की कीमतों में इजाफा किया है, उसमें 155 रुपये, 185 रुपये और 749 रुपये वाले प्लान शामिल हैं. इन सभी के लिए अब यूजर्स को अधिक कीमत खर्च करनी पड़ेगी. कंपनी ने अपनी आधिकारिक वेबसाइट पर प्लान्स की नई कीमतों को अपडेट कर दिया है.
155 रुपये वाले प्लान की कीमत को बढ़ाकर अब 186 रुपये कर दिया गया है. यह प्लान 28 दिनों की वैलिडिटी 28 दिनों की है और इसमें यूजर्स सभी नेटवर्क पर फ्री कॉलिंग का लाभ उठा सकते हैं. इसके अलावा डेली 1GB डाटा और 100 एसएमएस बिल्कुल फ्री दिए जा रहे हैं.
185 रुपये वाले प्लान की नई कीमत
अब आपको 185 रुपये वाला प्लान 222 रुपये में उपलब्ध होगा. इस प्लान की वैलिडिटी 28 दिनों की है और इसमें यूजर्स को अनलिमिटेड कॉलिंग की सुविधा दी जा रही है. इसके अलावा आपको डेली 100 फ्री एसएमएस भी मिलेंगे. साथ ही डेली 2GB डाटा भी दिया जा रहा है, यानि अब कुल 56GB डाटा का लाभ उठा सकते हैं.
749 रुपये वाले प्लान की नई कीमत
कंपनी ने पिछले दिनों बिना किसी घोषणा के ही अपने 749 रुपये वाले प्लान की कीमत को बढ़ा दिया था जिसके बाद यह प्लान अब 899 रुपये की कीमत के साथ वेबसाइट पर लिस्टेड है. 336 दिनों की लंबी वैलिडिटी के साथ आने वाले इस प्लान में यूजर्स अनलिमिटेड वॉयस कॉलिंग का लाभ उठा सकते हैं. इसके अलावा 28 दिनों तक डेली 2GB डाटा भी प्राप्त होगा.
Comments are closed.