रिलायंस-वायकॉम18 और स्टार इंडिया के मर्जर को सूचना मंत्रालय की मंजूरी, बनेगा देश का सबसे बड़ा मीडिया समूह
समग्र समाचार सेवा
नई दिल्ली,29 सितम्बर। देश के सबसे अमीर उद्योगपति मुकेश अंबानी की कंपनी रिलायंस इंडस्ट्रीज की डिजिटल यूनिट वायकॉम18 ने डिजिटल मीडिया क्षेत्र में एक और मील का पत्थर हासिल किया है। रिलायंस इंडस्ट्रीज और टीवी18 ब्रॉडकास्ट ने शेयर बाजार को जानकारी देते हुए बताया कि सूचना और प्रसारण मंत्रालय ने 27 सितंबर 2024 को एक आदेश के तहत रिलायंस की मीडिया यूनिट के नॉन-न्यूज और करेंट अफेयर्स से जुड़े टीवी चैनलों के लाइसेंस को स्टार इंडिया को ट्रांसफर करने की मंजूरी दे दी है।
इस सौदे के बाद, रिलायंस इंडस्ट्रीज और वॉल्ट डिज्नी कंपनी के मीडिया एसेट्स का मर्जर होकर देश का सबसे बड़ा मीडिया समूह बन जाएगा, जिसकी वैल्यूएशन 70,000 करोड़ रुपये से अधिक होने की उम्मीद है। इससे पहले, कॉम्पटीशन कमीशन ऑफ इंडिया (CCI) ने भी इस विलय को स्वीकृति दी थी, जिसके तहत रिलायंस इंडस्ट्रीज, वायकॉम18, डिजिटल18, स्टार इंडिया और स्टार टेलीविजन प्रोडक्शंस लिमिटेड के कॉम्बिनेशन प्रस्ताव को मंजूरी मिली थी।
इस सौदे के तहत, मुकेश अंबानी के नेतृत्व वाली रिलायंस इंडस्ट्रीज और उसकी सहयोगी यूनिट संयुक्त उद्यम में 63.16% हिस्सेदारी रखेंगे, जबकि वॉल्ट डिज्नी के पास शेष 36.84% हिस्सेदारी होगी। इस नए संयुक्त उद्यम में दो प्रमुख स्ट्रीमिंग सेवाएं और 120 टेलीविजन चैनल शामिल होंगे।
इस मीडिया समूह के चेयरपर्सन नीता अंबानी होंगी, जो कि मुकेश अंबानी की पत्नी हैं, जबकि उदय शंकर वाइस-चेयरपर्सन की भूमिका निभाएंगे।
इससे पहले, 30 अगस्त 2024 को वायकॉम18 मीडिया और डिजिटल18 मीडिया के मर्जर को राष्ट्रीय कंपनी विधि न्यायाधिकरण (NCLT) की मंजूरी भी मिल चुकी थी।
Comments are closed.