उत्तर प्रदेश में कोरोना से मिली राहत, योगी सरकार नें नाईट कर्फ्यू में दी ढील

समग्र समाचार सेवा
लखनऊ, 7सितंबर। उत्तर प्रदेश में कोरोना की दूसरी लहर अब नियंत्रित पर है। राज्य के कई जिलें अब कोरोना मुक्त हो चुके है। जिसे देखते हुए प्रदेश की योगी आदित्यनाथ सरकार ने प्रदेशवासियों को बड़ी राहत दी है और नाइट कर्फ्यू में और ढील देने का ऐलान किया है। अब यूपी में दुकानों-बाजारों को रात 11 बजे तक खोलने की अनुमति दे दी गई है। इसके लिए आदेश जारी कर दिया गया है, जिसके मुताबिक अभी राज्य में नाईट कर्फ्यू रात्रि 11 बजे से प्रातः 06 बजे तक प्रभावी रहेगा।

नए आदेश के मुताबिक, अब प्रदेश में रात 11 बजे से ही कोरोना कर्फ्यू लागू होगा।यानी कि सरकार ने नाइट कर्फ्यू का समय 1 घंटा कम कर दिया है। अब बाजार-दुकानें और प्रतिष्ठान 10 बजे की बजाय 11 बजे तक खुले रहेंगे।

मुख्यमंत्री योगी टीम-9 के साथ मंगलवार को प्रदेश में कोविड की स्थिति की समीक्षा की और इसके बाद सरकार की तरफ से दिए गए आदेश में कहा गया है कि कई राज्यों में कोरोना के मरीज बढ़ रहे हैं। ऐसे में अभी सावधानी बरतना जरूरी है। लोगों से अनुरोध है कि वे अभी अनावश्यक सड़कों पर न घूमें. इसके साथ ही अभी कोविड प्रोटोकॉल का कड़ाई से पालन किया जाना बहुत जरूरी है।

Comments are closed.