समग्र समाचार सेवा
मुंबई, 29जुलाई। कोरोना के मामलों में कमी आने के बाद अब महाराष्ट्र में भी लॉकडाउन पाबंदियों में ढील दी जाएगी। मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे की अध्यक्षता में हुई कोविड टास्क फोर्स की बैठक में इसका फैसला लिया गया। बैठक के बाद राज्य के स्वास्थ्य मंत्री राजेश टोपे ने इसकी जानकारी दी। जानकारी के अनुसार, राज्य के उन 25 जिलों में प्रतिबंधों में ढील देने का फैसला लिया गया है जहां पॉजिटिविटी रेट, ग्रोथ रेट राज्य औसत से कम है. इसके साथ-साथ वीकेंड लॉकडाउन में भी राहत देने का ऐलान किया गया है।
We've decided to give relaxation in restrictions in 25 distructs. Relaxation will be given in functioning of shops, theaters, cinema halls, gyms. There would be restrictions in wedding functions etc, we would discourage using an air-conditioned hall: Maharashtra Health Minister pic.twitter.com/mhKWdylOmZ
— ANI (@ANI) July 29, 2021
राजेश टोपे ने कहा, ‘हमने 25 जिलों में पाबंदियों में ढील देने का फैसला किया है. दुकानों, थिएटरों, सिनेमा हॉल, जिम के कामकाज में छूट दी जाएगी. शादी समारोह आदि में प्रतिबंध होगा. इसके साथ-साथ हम वातानुकूलित हॉल का उपयोग करने से मना करेंगे।
स्वास्थ्य मंत्री ने बताया, शनिवार को कुछ प्रतिबंधों के साथ अनलॉक होगा, लेकिन रविवार को पाबंदियां जारी रहेंगी. अगले 2-3 दिनों में इसे लेकर विस्तृत दिशानिर्देश जारी होगा. उन्होंने बताया कि होटलों और दुकानों का समय रात 8-9 बजे तक बढ़ाया जाएगा, लेकिन उन्हें यह सुनिश्चित करने की जरूरत होगी कि कर्मचारियों को कोरोना टीके की दोनों खुराक लगी हो. साथ ही उन्हें 50% क्षमता के साथ काम करने की अनुमति दी जाएगी।
Comments are closed.