कोरोना के मामलों में मिली राहत, 1 दिन में मिले कोरोना के 37,154 नए संक्रमित तो 724 लोगों की हुई मौत

समग्र समाचार सेवा
नई दिल्ली, 12जुलाई। देश में कोरोना संक्रमण के नए मामलों से अब राहत मिल रही है साथ ही मौत के आंकड़े भी कम होते हुए नजर आ रहे है। लेकिन इसके बाद भी सावधानी की जरूरत है क्योंकि देश में कोरोना की तीसरी लहर को लेकर डर बना हुआ है जिसके लिए एक्सपर्ट्स व डॉक्टरों लगातार लोगों को चेतावनी दे रहे है।

केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा बीते 24 घंटे में जारी संक्रमण के आंकड़ों के मुताबिक 37,154 लोग कोरोना संक्रमित हुए हैं और 724 लोगों की कोरोना संक्रमण से मौत हो गई है। इसी दौरान 39,649 लोगों को इलाज कर ठीक किया जा चुका है। अबतक 3,00,14,713 लोगों को इलाज कर ठीक किया जा चुका है. वहीं वर्तमान में कोरोना के कुल 4,50,899 एक्टिव मामले हैं और अबतक कोरोना संक्रमण से 4,08,764 लोगों की मौत हो चुकी है।

बता दें कि देश में कोरोना की दूसरी लहर में लाखों लोग संक्रमित हुए व हजारों लोगों की मौत हो चुकी है. वहीं कोरोना की तीसरी लहर को लेकर सरकार व एक्सपर्ट्स द्वारा लगातार चेतावनी दी जा रही है. संभावना जताई गई है कि कोरोना की तीसरी लहर अगर आती है तो बच्चों को यह ज्यादा नुकसान पहुंचाएगी।
कोरोना के नया स्वरूप डेल्टा प्लस के मामलें भी लगातार बढते जा रहे है। इसलिए समग्र भारत की टीम की तरफ से लोगों से अपील है कि कोरोना प्रोटोकाल का सख्ती से पालन करने और अपना व अपने लोगों को इस भयानक महामारी के चपेट में आने से बचाव करें।

 

 

Comments are closed.