समग्र समाचार सेवा
नई दिल्ली, 5जुलाई। वैश्विक महामारी कोरोना से लगातार राहत मिल रही है। इसी बीच राज्यों सरकारों नें अपने अपने राज्यों में लॉकडाउन में राहत देनें का फैसला किया है। ऐसे में उत्तर प्रदेश और दिल्ली, कर्नाटक समेत जम्मू कश्मीर में कोरोना से लॉकडाउन में फिर से ढील दी जा रही है। वहीं अब लोगों की सुविधाओं को देखते हुए यूपी में दुकाने व कई चीजों को खोला जा रहा है।
यूपी
यूपी में आज से मल्टीप्लेक्स, सिनेमाहॉल, स्टेडियन और जिम इत्यादि को खोला जा रहा है। राज्य सरकार द्वारा कोरोना संबंधित लागू लॉकडाउन की पाबंदियों से ढील दी जा रही है बता दें कि यूपी, दिल्ली, कर्नाटक और जम्मू कश्मीर में फिर से लॉकडाउन में ढील दी जा रही है. अपर मुख्य सचिव गृह अवनीश कुमार अवस्थी ने बताया कि सोमवार से सिनेमाहॉल, मल्टीप्लेक्स जिम और स्पोर्ट्स स्टेडियम को कोरोना प्रोटोकॉल के तहत राज्य सरकार ने खोलने का फैसला किया है. बता दें कि सप्ताह में पांच दिन सोमवार से शुक्रवार तक खोलने की इजाजत दी गई है।
दिल्ली
दिल्ली सरकार ने दिल्ली स्टेडियमों और खेल परिसरों को बिना दर्शकों के खोलने की इजाजत दे दी है। डीडीएमए द्वारा जारी आदेश के मुताबिक स्टेडियम व खेल परिसरों को खोलने के दौरान कोरोना नियमों से जुड़ी एसओपी और अन्य दिशानिर्देशों का पालन करना अनिवार्य होगा. दिल्ली मेट्रो और सार्वजनिक परिवहन की बसों का 50 फीसदी क्षमता के साथ परिचालन होता रहेगा. वहीं स्पा, स्विमिंग पूल, स्कूल, राजनीजिक, धार्मिक सांस्कृतिक व अन्य तरह के कार्यक्रमों पर पहले की ही तरह रोक जारी रहेगी।
कर्नाटक
कर्नाटक सरकार ने सोमवार से मॉल और शॉपिंग कॉम्प्लेक्स खोलने के लिए नए दिशानिर्देश जारी किए हैं। राज्य में मॉल और शॉपिंग कॉम्प्लेक्स के मालिक भी कोरोना प्रोटोकॉल का पालन करते हुए ग्राहकों के लिए अपने दरवाजे खोलने की तैयारी कर रहे हैं। कर्नाटक के मुख्यमंत्री बीएस येदियुरप्पा ने शनिवार को राज्य में मौजूदा कोविड -19 प्रतिबंधों में और ढील देने की घोषणा की, जिसके तहत सरकारी कार्यालयों को सोमवार से पूर्ण बैठने की क्षमता के साथ संचालन शुरू करने, मेट्रो सहित सार्वजनिक परिवहन को फिर से खोलने की अनुमति दी गई है। राज्य सरकार के आदेश के अनुसार रात नौ बजे से सुबह पांच बजे तक रात का कर्फ्यू जारी रहेगा, लेकिन सप्ताहांत का कर्फ्यू (शुक्रवार को शाम सात बजे से सोमवार सुबह पांच बजे तक) हटा लिया गया है। कर्नाटक सरकार द्वारा घोषित की गई नई छूट और प्रतिबंध अगले 15 दिनों के लिए राज्य में लागू रहेंगे।
गोवा
गोवा सरकार ने रविवार को कोरोना प्रतिबंधों में कई ढील देते हुए कर्फ्यू को एक और सप्ताह के लिए 12 जुलाई तक बढ़ा दिया है। अदेश के मुताबिक अब, रेस्तरां और बार को सुबह 7 बजे से रात 9 बजे के बीच 50 प्रतिशत तक बैठने की क्षमता के साथ काम करने की अनुमति होगी। हालांकि, इससे पहले रेस्तरां को डिलीवरी और टेकअवे के लिए कार्य करने की अनुमति दी गई थी। इसके तहत सुबह सात बजे से शाम छह बजे तक दुकानें और मॉल खोलने की अनुमति होगी। पहले इन्हें दोपहर तीन बजे तक संचालित करने की अनुमति थी। सैलून और अन्य आउटडोर स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स/स्टेडियम को भी खोलने की अनुमति है। इस दौरान शैक्षणिक संस्थान, सिनेमा हॉल, ऑडिटोरिया, कैसीनो, जिम, स्पा, इनडोर खेल परिसर बंद रहेंगे।
Comments are closed.