अडानी ग्रुप के लिए राहत भरी खबर, LIC चेयरमैन का ऐलान ,’LIC नहीं घटायेगा अडानी ग्रुप में अपना निवेश’

समग्र समाचार सेवा
नई दिल्ली, 10फरवरी।अडानी ग्रुप के लिए एक राहत भरी खबर सामने आई है। एलआईसी (LIC)ने अपने निवेश को लेकर जारी खबरों पर बड़ी प्रतिक्रिया दी है। LIC की ओर से ऐलान किया गया है कि अडानी ग्रुप में उनका इन्वेस्टमेंट जस का तस रहेगा और इसे बिल्कुल भी नहीं घटाया जाएगा। बता दें कि हिंडनबर्ग की तरफ से जारी की गई रिपोर्ट के बाद में अडानी ग्रुप के शेयरों में जोरदार गिरावट देखने को मिली थी। इन सबके बीच में एलआईसी ने अपनी चुप्पी तोड़ते हुए कहा है कि वह अपने निवेश को नहीं घटाएंगे।

एलआईसी ने जानकारी देते हुए कहा है कि अडानी ग्रुप में वह अपना निवेश नहीं घटाएंगे। इन निवेश को जस का तस रखा जाएगा और इसमें किसी भी तरह की कटौती नहीं की जाएगी। देश की सबसे बड़ी बीमा कंपनी के चेयरमैन एम. आर. कुमार ने खुद इस बारे में जानकारी दी है।

एलआईसी के चेयरमैन ने कहा है कि हम अडानी ग्रुप मैनेजमेंट की बिजनेस प्रोफाइल जानने के लिए कभी-कभी बुलाएंगे। इसके साथ ही समय-समय पर जानकारी लेंगे कि ग्रुप में किस तरह की योजनाओं पर काम किया जा रहा है और इनको किस तरह के प्रबंधित किया जा रहा है।

संकट के समय में अडानी ग्रुप के लिए यह काफी राहत की खबर है। वहीं, इससे पहले खबरें आ रही थी कि एलआईसी के अधिकारी अडानी ग्रुप के टॉप मैनेजमेंट के साथ बैठक करेंगे और ग्रुप के कारोबार के बारे में जानकारी लेंगे। साथ ही इस तरह की स्थितियों से निपटने के लिए क्या किया जाना चाहिए इस पर भी बात करेंगे।

Comments are closed.