ईद तक मस्जिदों से लाउडस्पीकर उतारो, हमें अपने बाण खींचने पर मजबूर मत करोः ठाकरे

समग्र समाचार सेवा

मुंबई, 13 अप्रैल। महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना (मनसे) प्रमुख राज ठाकरे ने अल्टीमेटम दिया है कि 3 तारीख यानी ईद के दिन तक अगर मस्जिदों से लाउडस्पीकर नहीं उतारे गए तो उनके कार्यकर्ता फिर से उनके सामने हनुमान चालीसा का पाठ लाउडस्पीकर लगाकर करेंगे। ठाकरे मंगलवार शाम ठाणे में एक रैली को संबोधित कर रहे थे।

अभी तो मैंने सिर्फ हनुमान चालीसा की बात की

राज ठाकरे ने कहा, ‘अभी तो मैंने सिर्फ हनुमान चालीसा की बात की है। मुझे अपने बाण को और खींचने के लिए मजबूर ना करें। आपकी प्रार्थना आप अपने घर पर कीजिए। दूसरों को परेशान मत कीजिए। पांच-दस-पंद्रह दिनों की बात समझ आती है। लेकिन 365 दिन यह नहीं चलेगा।’

2 अप्रैल को भी दिया था कुछ ऐसा ही बयान

इससे पहले 2 अप्रैल को मुंबई में हुई एक सभा में भी राज ने इस मुद्दे को उठाते हुए कहा था कि अगर मस्जिदों से लाउडस्पीकर नहीं उतारे गए तो एमएनएस कार्यकर्ता मस्जिदों के सामने हनुमान चालीसा बजाएंगे। इसके बाद राज्य के कई हिस्सों से मनसे कार्यकर्ताओं को ऐसा करने के आरोप में पुलिस ने गिरफ्तार किया था।

सुप्रीम कोर्ट का दिया हवाला

मनसे चीफ ने कहा, ’18 जुलाई 2005 को सुप्रीम कोर्ट ने कहा था कि दूसरों को परेशानी हो ऐसे धार्मिक कामों को इजाजत नहीं दी जाए। अगर सुप्रीम कोर्ट यह कह रहा है तो राज्य सरकार को क्या परेशानी है? 3 तारीख को ईद है। 3 तारीख का अल्टीमेटम दे रहा हूं। मस्जिदों से लाउड स्पीकर उतरवाओ। नहीं तो जगह-जगह हनुमान चालीसा बजेगी। इससे मैं पीछे हटने वाला नहीं हूं।’

मैं ईडी से घबराने वाला शख्स नहीं हूं

मनसे चीफ ने कहा, ‘मैं पीएम मोदी से दो मांग कर रहा हूं। इस देश में समान नागरिक कानून लाएं और आबादी पर रोग लगाएं। यह देश में सबसे ज्यादा जरूरी है। विपक्ष के लोग बोल रहे हैं कि मुझे ईडी का नोटिस आया तो बीजेपी के पक्ष में हो गया। कोहिनूर कंपनी से जुड़े मामले में मुझे ईडी का नोटिस आया था। जो पूछा गया, उसका जवाब दिया था। मैं इनकी तरह ईडी -वीडी से घबराने वाला नहीं हूं।’

सुप्रिया के यहां ईडी की रेड क्यों नहीं हुई?

आगे राज ने कहा, ‘जब मुझे नरेंद्र मोदी की कोई बात नहीं पटी तो खुल कर मैंने अपनी राय दी। लेकिन जब कश्मीर से 370 हटा तो समर्थन में ट्वीट करने वाला पहला शख्स मैं था। मैं पहला शख्स था जिसने यह कहा था इस देश में नरेंद्र मोदी जैसा पीएम होना चाहिए बेवजह आलोचना क्यों करूं? आगे भी जो बात मुझे सही नहीं लगेगी, बोलूंगा। सुप्रिया सुले कहती है कि ईडी के नोटिस से मैं बदल गया। सुप्रिया सुले के खाने के दांत अलग और दिखाने के दांत अलग हैं। मेरा सवाल है अजित पवार के घर पर ईडी की रेड पड़ती है।

Comments are closed.