समग्र समाचार सेवा
नई दिल्ली, 5 अगस्त: गृह मंत्रालय के प्रशासनिक नियंत्रण में कार्यरत भारत सरकार की उद्यम, रेप्को बैंक (Repco Bank) ने वित्त वर्ष 2024-25 के लिए ₹22.90 करोड़ का लाभांश चेक केंद्रीय गृह मंत्री और सहकारिता मंत्री श्री अमित शाह को सौंपा। यह बैंक के इतिहास में सबसे अधिक लाभांश वितरण है, जो इसके शानदार प्रदर्शन का प्रमाण है।
रेप्को बैंक ने इस वर्ष ₹140 करोड़ का शुद्ध लाभ अर्जित किया—बैंक के इतिहास में यह अब तक का सबसे अधिक मुनाफा है। लाभांश चेक का यह वितरण बैंक की कुल कमाई का 30% है, जो अब तक का सर्वाधिक है।
इस मौके पर बैंक के चेयरमैन श्री ई. संथानम, रेप्को होम फाइनेंस लिमिटेड के निदेशक एवं चेयरमैन श्री सी. थंगराजू, और प्रबंध निदेशक श्री ओ.एम. गोकुल ने श्री शाह को चेक सौंपा। इस कार्यक्रम में गृह सचिव श्री गोविंद मोहन और सीमा प्रबंधन सचिव डॉ. राजेंद्र कुमार भी उपस्थित रहे।
श्री अमित शाह ने सोशल मीडिया प्लेटफ़ॉर्म ‘X’ पर बैंक की टीम को बधाई देते हुए लिखा, “रेप्को बैंक ने सहकारिता क्षेत्र के लिए एक प्रेरणादायक उदाहरण प्रस्तुत किया है। उनकी कार्यकुशलता, समर्पण और प्रोफेशनलिज्म सहकारी संस्थानों के लिए मिसाल बनेंगे।”
रेप्को बैंक में भारत सरकार की 50.08% हिस्सेदारी है और यह पिछले तीन दशकों से लगातार लाभ में रहा है तथा नियमित लाभांश की घोषणा करता रहा है। बैंक अधिकारियों के अनुसार, यह स्थिरता और पारदर्शिता की मिसाल है जो सहकारी बैंकों के लिए मार्गदर्शक बन सकती है।
गौरतलब है कि रेप्को बैंक की स्थापना प्रवासी भारतीयों की सहायता के उद्देश्य से की गई थी, लेकिन आज यह बैंक सहकारिता क्षेत्र में एक मजबूत स्तंभ के रूप में उभरा है। वित्तीय वर्ष 2024-25 में बैंक का प्रदर्शन ना केवल मजबूत रहा, बल्कि इसने सहकारिता मॉडल की दक्षता को भी स्थापित किया है।
श्री शाह ने बैंक को भविष्य के लिए शुभकामनाएं देते हुए उम्मीद जताई कि रेप्को बैंक आने वाले वर्षों में और अधिक ऊंचाइयों को छुएगा और देश के सहकारी ढांचे को मजबूत करेगा।
Comments are closed, but trackbacks and pingbacks are open.