मोदी कैबिनेट में फेरबदल: स्वास्थ्य मंत्री और शिक्षा मंत्री के बाद प्रकाश जावेडकर और रविशंकर प्रसाद ने भी दिया इस्तीफा
समग्र समाचार सेवा
नई दिल्ली, 7जुलाई। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के मंत्रिमंडल का विस्तार कुछ ही देर में होनें वाला है। कैबिनेट में विस्तार से पहले स्वास्थ्य मंत्री डॉक्टर हर्षवर्धन, शिक्षा मंत्री रमेश पोखरियाल निशंक समेत 12 मंत्रियों ने इस्तीफा दे दिया है। इनमें प्रकाश जावेडकर और रविशंकर प्रसाद का भी नाम शामिल है। इससे पहले केंद्रीय मंत्रिपरिषद में होने वाले फेरबदल व विस्तार से पहले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मंत्री पद के संभावित चेहरों के साथ अपने आधिकारिक आवास पर मुलाकात की। इस दौरान केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह, केंद्रीय सड़क परिवहन और राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी, रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह और BJP के अध्यक्ष जेपी नड्डा भी प्रधानमंत्री आवास पर मौजूद थे। जानकारी के मुताबिक, मंत्रिपरिषद विस्तार में 43 चेहरों को शामिल किया जाएगा। साथ ही कुछ मंत्रियों को पदोन्नत किया जा सकता है। इस मंत्रिपरिषद में युवाओं और प्रशासिनक क्षमता वाले नेताओं को शामिल किया जा सकता हैं। इनमें चार पूर्व मुख्यमंत्री भी शामिल हैं।
आज जिन नेताओं को मंत्री बनाया जाएगा उनमें भाजपा महासचिव भूपेंद्र यादव, मध्य प्रदेश से राज्यसभा सदस्य ज्योतिरादित्य सिंधिया, महाराष्ट्र से राज्यसभा के सदस्य नारायण राणे, असम के पूर्व मुख्यमंत्री सर्वानंद सोनोवाल, हरियाणा के सिरसा से सांसद सुनीता दुग्गल, दिल्ली से भाजपा सांसद मीनाक्षी लेखी, उत्तराखंड के नैनीताल-ऊधमसिंह नगर से सांसद अजय भट्ट, कर्नाटक के उडुपी चिकमगलूर से सांसद शोभा करंदलाजे, महाराष्ट्र के बीड से सांसद प्रीतम मुंडे, महाराष्ट्र के भिवंडी से सांसद कपिल पाटिल, महाराष्ट्र के ही दिन्डोरी से सांसद भारती पवार, उत्तर प्रदेश के खीरी से सांसद अजय मिश्रा और पश्चिम बंगाल के बनगांव के सांसद शांतनु ठाकुर प्रमुख हैं।
Comments are closed.