राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी को पुनः राष्ट्रीय पार्टी का दर्जा दिलाने का लिया संकल्प, पुरे देश में भ्रमण करेंगे पार्टी के पर्यवेक्षक

समग्र समाचार सेवा
नई दिल्ली, 24अगस्त। राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अजीत दादा पवार व राष्ट्रीय कार्यकारी अध्यक्ष प्रफुल्ल पटेल ने नेशनलिस्ट कांग्रेस पार्टी को पुनः राष्ट्रीय पार्टी का दर्जा दिलाने का संकल्प दुहराया है। इस संकल्प तहत ही देश के 28 राज्यों तथा 8 केन्द्र शासित राज्यों में पार्टी के पर्यवेक्षकों को भेजने का फ़ैसला लिया था। यह जानकारी देते हुये नेशनलिस्ट कांग्रेस पार्टी के राष्ट्रीय प्रवक्ता व राष्ट्रीय सचिव ब्रजमोहन श्रीवास्तव ने बताया कि पार्टी के नई दिल्ली स्थित राष्ट्रीय केन्द्रीय कार्यालय में कार्यकारी अध्यक्ष प्रफुल्ल पटेल को पार्टी के स्थाई सचिव एस.आर.कोहली ने प्रथम चरण में हरियाणा व बिहार से मिली जानकारी से अवगत कराया ।

ब्रजमोहन श्रीवास्तव ने बताया कि गत माह बिहार एवम हरियाणा में राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी के प्रदेशाध्यक्षों की नियुक्ति की थी जिसे स्थानीय पार्टी कार्यकर्ताओं के अनुरोध पर आम सहमति होने तक रोका गया था । बिहार व हरियाणा में सभी लोगों की सहमति प्राप्त होने के उपरांत पूर्व में की गई नियुक्तियों को तत्काल प्रभाव से लागू करने का फ़ैसला लिया गया है । राष्ट्रीय प्रवक्ता व राष्ट्रीय सचिव ब्रजमोहन श्रीवास्तव ने बताया कि पूर्व में बिहार में राहत क़ादरी व हरियाणा में विजय पाल को राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी का प्रदेश अध्यक्ष नियुक्त किया गया था जो आज से पुनः प्रदेश अध्यक्षों के रूप में काम करेंगे।

इस अवसर पर प्रफुल्ल पटेल ने राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी को मज़बूत बनाने के लिये नव नियुक्त अध्यक्षों को सलाह देते कहा कि पार्टी के प्रत्येक कार्यकर्ताओं को एकजुट हो कर पार्टी संगठन को मज़बूत करने के लिये काम करना है । उन्होंने आगे कहा कि आज हम सब की ज़िम्मेदारी है कि हम अजीत पवार की अध्यक्षता में पार्टी को राष्ट्रीय दर्जा दिलाने के लिये पूरी शक्ति से जुट जाये मगर यह तब ही सम्भव होगा जब राकांपा से जुड़ा प्रत्येक व्यक्ति एकजुट होकर काम करें और पार्टी के उम्मीदवारों को विजयी बनाये।

राष्ट्रीय प्रवक्ता ब्रजमोहन ने जानकारी देते हुये बताया कि पार्टी नेतृत्व को एनडीए के सहयोगी दल में शामिल होने के बाद से पूरे देश से लगातार पदाधिकारियों व कार्यकर्ताओं का समर्थन मिल रहा है व कार्यकर्ताओं में भारी उत्साह भी है । ब्रजमोहन श्रीवास्तव ने कहा कि देश के लोकप्रिय प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में हमारे देश ने एक मज़बूत राष्ट्र की पहचान बनाई है जिसे स्थाई बनाने का दायित्व एनडीए के सभी सहयोगी दलों का है । नेशनलिस्ट कांग्रेस पार्टी लगातार इस दिशा में काम करते हुये सहयोगी दल होने की भूमिका को सार्थक बनाने के लिये कृत संकल्पित हैं ।

Comments are closed.