युवा को सम्मान, भाजपा ही देगी हर हाथ को काम: अनुराग ठाकुर

समग्र समाचार सेवा
शिमला, 8 नवम्बर। हमीरपुर संसदीय क्षेत्र से लोकसभा सांसद व केंद्रीय सूचना प्रसारण एवं खेल व युवा कार्यक्रम मंत्री श्री अनुराग सिंह ठाकुर ने ज्वालामुखी विधानसभा में 3 व बड़सर विधानसभा में 8 जनसभाएँ कर युवाओं के लिए भाजपा सरकार द्वारा किए गये कार्यों का उल्लेख करते हुए प्रदेश भाजपा द्वारा जारी संकल्प पत्र में युवाओं को रोज़गार स्वरोज़गार उपलब्ध कराने के लिए किए गये संकल्पों पर प्रकाश डाला।

श्री अनुराग ठाकुर ने कहा” युवा ही किसी प्रदेश और देश के भविष्य की दिशा तय करते हैं।इस बार भाजपा के संकल्प पत्र में हिमाचल के युवाओं के भविष्य को उज्जवल बनाने के लिए कई संकल्प दिए गए है। हमने प्रदेश में आठ लाख रोजगार सृजन करने का लक्ष्य रखा गया है। साथ ही नौ हजार करोड़ की राशि से स्टार्ट अप योजना लाई जाएगी जिसमें युवाओं को अवसर देने के खास प्रावधान होंगे। इसके साथ ही पांच नए मेडिकल कॉलेज चाले जाएंगे जो सीधे प्रदेश के अलग अलग क्षेत्र के युवाओं की आकांक्षा को पूरा कर पाएंगे”

केंद्रीय मंत्री श्री अनुराग ठाकुर ने महिलाओं के लिए उन योजनाओं की भी चर्चा की जो संकल्प पत्र में रेखांकित की गई है। युवतियों को स्कूटी देने और नौकरियों में 33 प्रतिशत आरक्षण से युवतियों का सशक्तिकरण होगा जो प्रदेश के उज्ज्वल भविष्य का कारक बनेगा। श्री ठाकुर ने बताया कि गर्ल्स हॉस्टल बनाने का संकल्प भी इस दिशा में बडा कदम साबित होगा। युवाओं के विकास के लिए उठाए गए अहम कदमों ने किस तरह प्रदेश के युवाओं के जीवन में बदलाव लाया है इसका भी श्री अनुराग ठाकुर ने खुलकर जिक्र किया। उन्होंने बताया कि प्रदेश में ट्रिपल आईटी, आईआईएम, सेंट्रल युनिवसिर्टी और अब एम्स जैसी प्रतिष्ठित संस्थाएं भाजपा के डबल इंजन सरकार के चलते ही संभव हो पाईं। यह संस्थाएं युवाओं के जीवन स्तर में वृहत बदलाव ला रही हैं । और आने वाले दिनों में इनके दूरगामी परिणाम होंगे, इसमें कोई संदेह नहीं। केंद्रीय मंत्री ने आंकडों के बल पर बताया कि कैसे 2014 में जीन मेडिकल कॉलेज और 500 सीटों से आज यह आँकड़ा आठ मेडिकेल कॉलेज और 1200 सीटें उपलब्ध हैं । यही नहीं, बल्क ड्रग पार्क जैसे क्रांतिकारी प्रोजेक्ट के चलते प्रदेश में अभी हजारों की संख्या में रोजगार के अवसी खुलने लगे हैं। यह आँकड़ा चालीस हजार को भी पार कर सकता है।

श्री ठाकुर ने याद दिलाया कि किस प्रकार प्रदेश में शिक्षण संस्थाएं 301 सम बढकर 1600 से ज्यादा हो चुकी हैं और आने वाले दिनों में  इनमें कई गुणा बढोतरी होनी तय है। यह संस्थाएं गुणवत्ता पूर्ण शिक्षा दे रही है जिसका प्रमाण यह है कि आज हिमाचल शिक्षा में पूरे भारत में दूसरे नंबर पर आ गया है।

श्री ठाकुर ने विपक्षी कांग्रेस पर चुटकी लेते हुए कहा कि एक तरफ भाजपा का रोजगारपरक और बेहतर भविष्य की ओर केंद्रित शिक्षा का मॉडल है तो वहीं दूसरी ओर कांग्रेस है जो केवल भ्रम फैला कर राजनीतिक फायदा लेना चाहती है। पहले भी कांग्रेस पार्टी ने बेरोजगारी भत्ते के नाम पर युवाओं को जमकर ठगा था और आज फिर रोजगार गारंटी का झुनझुना लिए घूम रही है। उन्होंने टिप्पणी की कि हिमाचल के समझदार युवा ऐसे झांसे में नहीं आने वाले की ।श्री अनुराग ठाकुर ने स्पष्ट कहा कि जिस पार्टी वाले की अपनी कोई गारंटी नहीं वह लोगों को गारंटी के नाम पर गुमराह करना बंद करे।

Comments are closed.