कुमार राकेश
समग्र समाचार सेवा
नई दिल्ली, 31 अक्तूबर.
दिवाली की शाम से पहले ही ऐसा लग रहा है मानों देश की राजधानी की सांसे फूल रही हों। लोग सुबह से ही त्योहार की तैयारियों में व्यस्त हैं, लेकिन दिल्ली की हवा में लगातार गिरावट आ रही है, जिससे एक बड़ी चिंता पैदा हो गई है। बुधवार को जहां सुबह 8 बजे दिल्ली का AQI 274 था, वहीं गुरुवार को यह 364 तक पहुंच गया है।
दिल्ली में वायु प्रदूषण का हाल:
देश की राजधानी ने दिवाली का स्वागत ‘बहुत खराब’ वायु गुणवत्ता के साथ किया। केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड (CPCB) के अनुसार आनंद विहार का AQI 419 दर्ज किया गया, जो ‘गंभीर’ श्रेणी में आता है। अन्य क्षेत्रों में भी हालात कुछ ऐसे ही रहे हैं:
- आनंद विहार: 419
- अशोक विहार: 368
- डीटीयू: 281
- आईटीओ: 306
- जहांगीरपुरी: 395
नोएडा और एनसीआर का भी हाल बुरा:
नोएडा और एनसीआर में भी प्रदूषण का स्तर चिंताजनक है। सेक्टर 125 में AQI 224, सेक्टर 62 में 285 दर्ज किया गया है। गुरुग्राम में भी वायु गुणवत्ता खराब है, NISE ग्वाल पहाड़ी क्षेत्र में AQI 310 पहुंच चुका है।
देशभर में प्रदूषण का स्तर:
एक्यूआई डॉट इन ने देश के टॉप 50 शहरों की वायु गुणवत्ता रिपोर्ट जारी की है, जिसमें इरोड, नई दिल्ली, और सेलम जैसे शहरों में वायु गुणवत्ता गंभीर श्रेणी में दर्ज की गई है। इरोड का AQI 377, नई दिल्ली का 364, और सेलम का 361 है।
दिवाली के मौके पर पटाखों से प्रदूषण में और इजाफा होने की आशंका है। विशेषज्ञों के अनुसार, लोगों को इस दिवाली पर कम से कम पटाखे जलाने का आग्रह किया जा रहा है, ताकि राजधानी और उसके आसपास के क्षेत्रों में वायु गुणवत्ता और न बिगड़े।
Comments are closed.