अंतरिक्ष से धरती पर वापसी को तैयार शुभांशु शुक्ला

समग्र समाचार सेवा
लखनऊ, 13 जुलाई: भारतीय अंतरिक्ष प्रेमियों के लिए गर्व और उत्साह का मौका है। लखनऊ के ग्रुप कैप्टन शुभांशु शुक्ला, जो Axiom-4 मिशन के तहत अंतरराष्ट्रीय अंतरिक्ष स्टेशन (ISS) पर थे, अब धरती पर वापसी की तैयारी में हैं। शुभांशु और उनके तीन साथी 26 जून को ISS पहुंचे थे और अब 14 जुलाई को उनकी वापसी यात्रा शुरू होगी।

नासा के अनुसार उनका स्पेसक्राफ्ट 15 जुलाई को अमेरिका के कैलिफोर्निया तट के पास समुद्र में स्प्लैशडाउन करेगा। शुभांशु के पिता ने भी खुशी जताते हुए कहा कि बेटा सही सलामत लौटे, यही दुआ है।

परिवार को बेटे के लौटने की बेसब्री
शुभांशु शुक्ला के परिवार में उनके लौटने को लेकर बेहद खुशी का माहौल है। उनके पिता ने बताया कि हाल ही में शुभांशु से बातचीत हुई थी और उन्होंने ISS के अनुभव साझा किए। परिवार के लोगों ने कहा कि उन्होंने वहां की लैब, सूरज के उगने का तरीका और अंतरिक्ष स्टेशन में सोने-जागने की जगहें भी वीडियो कॉल पर दिखाई थीं।

मां आशा शुक्ला ने कहा, “इससे बड़ी खुशी क्या होगी कि हमारा बेटा मिशन पूरा कर वापस आ रहा है। हम बांहे फैलाकर उसका स्वागत करेंगे।” परिवार की दुआएं लगातार शुभांशु के साथ हैं।

स्पेसएक्स मिशन से जुड़ी खास बातें
शुभांशु शुक्ला और उनकी टीम को 25 जून को स्पेसएक्स के फाल्कन 9 रॉकेट ने लॉन्च किया था। उनका ड्रैगन स्पेसक्राफ्ट ‘ग्रेस’ सुरक्षित तरीके से अंतरिक्ष स्टेशन पर पहुंचा और पिछले तीन हफ्तों से टीम ISS पर रिसर्च और जरूरी कार्यों में जुटी रही।

अब सभी तैयारी पूरी हो चुकी है और 14 जुलाई शाम करीब 4.30 बजे अनडॉकिंग के बाद वापसी की प्रक्रिया शुरू होगी। यह मिशन भारतीय अंतरिक्ष कार्यक्रम के लिए भी गौरव की बात है क्योंकि शुभांशु ने भारत का झंडा अंतरिक्ष में गर्व से फहराया।

 

Comments are closed, but trackbacks and pingbacks are open.