समग्र समाचार सेवा
समस्तीपुर, 19दिसंबर।
बिहार के समस्तीपुर जिले मे प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना के तहत फर्जीवाड़ा कर आयकर दाता किसानों के करोड़ों रूपये लेने के मामले का खुलासा हुआ है। जिला कृषि पदाधिकारी विकास कुमार ने शनिवार को यहां बताया कि जिले के दो लाख 25 हजार 153 किसानों को प्रधानमंत्री किसान सम्मान योजना का लाभ मिल रहा है। बता दें कि केंद्र सरकार ने लाभार्थी किसानों के खातों का जब आधार कार्ड से लिंक कर सॉफ्टवेयर के जरिए जांच की तब इस बड़े फर्जीवाड़े का खुलासा हुआ। केन्द्र सरकार की जारी की गई लाभुकों की सूची में समस्तीपुर जिले के एक हजार 593 आयकर दाता किसानों ने फर्जीवाड़ा कर इस योजना का लाभ लिया है।
उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार के निर्देश पर पीएम किसान सम्मान निधि योजना का लाभ ले रहे इन किसानों से पैसों की वापसी के लिए नोटिस जारी किया गया है। अब-तक जिले के 1593 लाभार्थियों में से 9 आयकर दाता किसानों ने इस योजना के तहत ली गई 76 हजार रुपये डीबीटी के माध्यम से भारत सरकार को लौटा दिया है।
Comments are closed.