हरियाणा कांग्रेस में बगावत!  सोनिया गांधी की करीबी कुमारी शैलजा ने हाईकमान को ललकारा

समग्र समाचार सेवा

चंडीगढ़, 13 अप्रैल। पंजाब के बाद अब हरियाणा कांग्रेस में भी बगावत शुरू हो गई है। आलाकमान राज्य इकाई में फेरबदल करने पर विचार कर रहा है, जिसका पार्टी के कुछ नेता विरोध कर रहे हैं। इनमें राज्य इकाई प्रमुख कुमारी शैलजा भी शामिल हैं। उन्होंने पार्टी हाईकमान को अपने पद से इस्तीफा देने की बात कही है।

संगठन में बदलाव नहीं चाहती कुमारी शैलजा

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, हरियाणा कांग्रेस के सूत्रों ने बताया कि इससे पहले कि आलाकमान बदलाव कर पाता उससे पहले ही सोनिया गांधी की करीबी कुमारी शैलजा ने अन्य वरिष्ठ नेताओं के साथ पार्टी छोड़ने की धमकी दी है। बता दें कि पूर्व मुख्यमंत्री भूपेंद्र सिंह हुड्डा के समर्थक विधायकों ने शैलजा के खिलाफ मोर्चा खोला हुआ है। भूपेंद्र हुड्डा लगातार राज्य इकाई के नेतृत्व में बदलाव की मांग कर रहे हैं। वे अपने खेमे से किसी को पार्टी अध्यक्ष बनाना चाहते हैं।

कांग्रेस आलाकमान राज्य इकाई में बड़े बदलाव पर विचार कर रहा

सूत्रों के मुताबिक, कांग्रेस आलाकमान राज्य इकाई में बड़े बदलाव पर विचार कर रहा है। इसमें राज्य इकाई के अध्यक्ष को बदलना भी शामिल है। इस बीच संकेत ये भी हैं कि हुड्डा या उनके बेटे और राज्य सभा सांसद दीपेंद्र सिंह हुड्डा को पार्टी प्रमुख की जिम्मेदारी सौंपी जा सकती है।

भूपेंद्र सिंह हुड्डा को मिल सकती है राज्य की कमान

मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, पार्टी के वरिष्ठ नेता राज्य इकाई के प्रमुख के रूप में भूपेंद्र सिंह हुड्डा के नाम पर विचार कर रहे थे, लेकिन पूर्व मुख्यमंत्री लगातार अपने बेटे को इस पद पर नियुक्त करने की सिफारिश कर रहे हैं। वहीं, कई नेताओं का मानना है कि राज्य इकाई की बागडोर संभाले जाने के लिए दीपेंद्र फिलहाल काफी छोटे हैं।

Comments are closed.