आम आदमी पार्टी विधानसभा मसूरी के क्रांतिकारी एवं स्थानीय लोगों ने शहीद स्थल पर सरकार के खिलाफ किया विरोध प्रदर्शन

समग्र समाचार सेवा

देहरादून, 3मार्च।

त्रिवेंद्र रावत सरकार द्वारा नंदप्रयाग से “विकास नगर घाट” जाने वाली सडक के चौडी करने के लिए, स्थानीय लोगों के द्वारा धरना प्रदर्शन किये जाने पर उत्तराखंड सरकार ‘त्रिवेंद्र रावत मुख्यमंत्री उत्तराखंड जी के निरंकुश राजशाही की महत्वाकांक्षा के कारण , हिटलरशाही फार्मूला से पुलिस के द्वारा उत्तराखण्ड की मातृ-शक्ति पर की गयी बर्बरता “किसी का सर फोड दिया, किसी का हाथ तोड दिया, और किसी की टांग तोड डाली, इस अभद्रतापूर्ण रवैया के विरोध में आज शाम 4 बजे आम आदमी पार्टी विधानसभा मसूरी के क्रांतिकारी साथी एवं स्थानीय लोगों ने शहीद स्थल पर एकत्रित होकर सरकार के खिलाफ अपना विरोध प्रदर्शन किया गया।

नवीन पिरशाली, सुनील सिंह पंवार, दिपेंद्र भंवरी, हरपाल खत्री, सुमित दयाल , जयगोपाल, सुदेश सैनी, तेहमीना खान, वंदना भंवरी, सोनी मेवाल, सबाना कमलेश जी , संजय टम्टा एवं अनेक साथी मौजूद रहे ।

Comments are closed.