समग्र समाचार सेवा
पटना, 13 जून। बिहार में महागठबंधन सरकार को आज बड़ा झटका है. पूर्व मुख्यमंत्री व हिन्दुस्तानी आवाम मोर्चा के संस्थापक जीतन राम मांझीके बेटे और बिहार के मंत्री संतोष सुमन ने आज सोमवार को मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के मंत्रिमंडल से इस्तीफा दे दिया है. पूर्व मुख्यमंत्री जीतन राम मांझी के बेटे बिहार के अनुसूचित जाति और अनुसूचित जनजाति कल्याण मंत्री पर थे.
अभी यह पता नहीं चल सका है कि संतोष सुमन का इस्तीफा स्वीकार किया गया है या नहीं. HAM नेता संतोष कुमार सुमन ने बिहार के मंत्री पद से इस्तीफा देने का बाद कहा, मेरी पार्टी का अस्तित्व खतरे में था, मैंने इसे बचाने के लिए ऐसा किया..,
Comments are closed.