समग्र समाचार सेवा
रियो डी जेनेरियो, 6 जुलाई: प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने ब्राजील के रियो डी जेनेरियो में बसे भारतीय समुदाय के गर्मजोशी भरे स्वागत को यादगार बताया है। उन्होंने अपने आधिकारिक एक्स पोस्ट के जरिए इस आत्मीय मिलन की झलकियां साझा कीं और भारतीयों के जज़्बे को सलाम किया।
रियो की धरती पर भारतीय रंग
प्रधानमंत्री मोदी जब रियो पहुंचे तो वहां रहने वाले भारतीयों ने पारंपरिक अंदाज़ में उनका स्वागत किया। कहीं ढोल-नगाड़ों की गूंज थी तो कहीं बच्चों ने रंग-बिरंगे कपड़ों में सांस्कृतिक प्रस्तुतियां दीं। मोदी ने मंच से भारतीय प्रवासियों की ऊर्जा को अद्भुत बताया और कहा कि इतनी दूर रहकर भी इनका दिल हिंदुस्तान से जुड़ा है।
भारत से दूरी नहीं, दिलों में नज़दीकी
प्रधानमंत्री ने कहा कि यह देखना बेहद सुखद है कि ब्राजील के भारतीय समुदाय ने न केवल अपनी संस्कृति को सहेज कर रखा है बल्कि नई पीढ़ी को भी उससे जोड़े रखा है। उन्होंने प्रवासियों को भारत के विकास में भागीदार बताया और भरोसा दिलाया कि उनकी उम्मीदों पर सरकार हमेशा खरी उतरेगी।
एक्स पोस्ट में झलकियां साझा
अपने एक्स पोस्ट में मोदी ने लिखा, “ब्राजील के भारतीय समुदाय ने रियो डी जेनेरियो में बेहद शानदार स्वागत किया। यह आश्चर्यजनक है कि वे किस तरह भारतीय संस्कृति से जुड़े हुए हैं और भारत के विकास के प्रति भावुक हैं!” उन्होंने साथ ही स्वागत समारोह की तस्वीरें और वीडियो भी पोस्ट कीं, जिन्हें लाखों लोगों ने सराहा।
Every Indian citizen is passionate about our nation’s development except @BJP4India political goons, whose names I refuse to mention. We have a PM who is overstaying his welcome stuck to his chair with a self-adhesive glue. For God’s sake, GO! https://t.co/j4ARHFY5I6
— @TheNationalist (@TheNati08294333) July 6, 2025
विकास में प्रवासियों की भागीदारी पर जोर
पीएम मोदी ने इस अवसर पर कहा कि भारतीय समुदाय पूरी दुनिया में भारत की पहचान को मजबूत कर रहा है। उन्होंने प्रवासियों को ‘भारत के सांस्कृतिक राजदूत’ बताते हुए कहा कि हर भारतीय विदेश में भी अपनी जड़ों से जुड़ा रहे, यही हमारी ताकत है।
Comments are closed, but trackbacks and pingbacks are open.