समग्र समाचार सेवा
लंदन, 2 सितंबर। ब्रिटेन में देश के नए प्रधानमंत्री को लेकर चुनावी चहल पहल आखिरकार रुक गई हैं. कंजर्वेटिव पार्टी के चुनावी नतीजों से पहले संपन्न हुआ आखिरी कार्यक्रम लोगों के लिए बेहद खास रहा. यहां लोगों का ऋषि सुनक के लिए समर्थन देखते ही बन रहा था. मीडिया की एक खबर के मुताबिक ऋषि सुनक ने अपने पूरे राजनीतिक करियर का श्रेय अपने मां-बाप और पत्नी अक्षता सुनक को दिया.
अपने माता-पिता को सारा श्रेय देते हुए सुनक ने कहा कि यह उनकी (माता-पिता) सेवा का उदाहरण था और उन्होंने ही उन्हें राजनीति में प्रवेश करने के लिए प्रेरित किया. भावुक सुनक ने आगे कहा, “मां-पिताजी आपके बच्चों के लिए आपके मुकाबले बेहतर जीवन प्रदान करने के लिए हमेशा बलिदान और प्रयास करने के लिए धन्यवाद.” सुनक के अनुसार उनके मां बाप ने ही उन्हें कड़ी मेहनत करना सिखाया है. अपनी पत्नी की प्रेम कहानी को साझा करते हुए सुनक ने बताया कि अमेरिका में स्टैनफोर्ड विश्वविद्यालय के दौरान उन्हें कैसे अक्षता से प्रेम हुआ था. अपनी पत्नी को धन्यवाद देते हुए ऋषि सुनक ने कहा कि अक्षता ने उनके लिए हाई हील्स पहनना छोड़ दिया.
ब्रिटेन के पहले अश्वेत प्रधानमंत्री बनने की दौड़ में अपने सबसे बड़े बलिदान के बारे में पूछे गए एक सवाल के जवाब में ऋषि ने कहा कि उन्होंने जो सबसे बड़ा त्याग किया है, वह यह है कि वह पिछले कुछ वर्षों से एक खराब पति और पिता रहे हैं. सुनक का इशारा उनके देश के लिए समर्पण की ओर था. समय की कमी के चलते वह अपने परिवार को समय नहीं दे पा रहे हैं. उन्होंने आगे कहा, “यह कुछ ऐसा है जो मेरे लिए वास्तव में कठिन है क्योंकि मैं अपने बच्चों को प्यार करता हूं, मैं अपनी पत्नी को प्यार करता हूं और दुर्भाग्य से, मैं पिछले कुछ वर्षों में उनके जीवन में उतना उपस्थित नहीं हो पाया जितना मैं होना पसंद करता.”
इस दौरान दोनों फाइनलिस्ट सांसदों ने कॉस्ट ऑफ़ लिविंग के संकट से निपटने, अपराध से लड़ने और विदेश नीति की प्राथमिकताओं पर अंतिम बार अपनी नीतियों को कंजर्वेटिव सदस्यों के सामने रखा. अब 5 सितंबर को चुनाव के परिणामों और देश के नए प्रधानमंत्री के नाम की घोषणा हो जाएगी. हालांकि अभी तक के ओपिनियन पोल के मुताबिक लिज ट्रस ऋषि सुनक से आगे चल रही हैं.
Comments are closed.