समग्र समाचार सेवा
पटना, 1सितंबर। विपक्षी दलों के गठबंधन I.N.D.I.A की बैठक के बाद लालू यादव ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर जमकर निशाना साथा. दो दिवसीय बैठक शुक्रवार को खत्म हुआ. इस दौरान विपक्षी गठबंधन आगामी लोकसभा चुनाव साथ मिलकर लड़ने पर सहमत हुआ. बैठक के बाद प्रेस कॉन्फ्रेंस में RJD प्रमुख लालू यादव ने कहा कि PM मोदी देश को धोखा दिया है. लालू ने कहा कि मोदी सरकार ने विदेशों में जमा धन को भारत वापस लाने का वादा किया, जिसमें वह असफल रही है.
RJD प्रमुख ने इस दौरान तंज कसते हुए कहा कि ISRO के वैज्ञानिकों से अनुरोध है कि PM मोदी को ‘चंद्रलोक’ के बजाए ‘सूर्यलोक’ पहुंचाना चाहिए. लालू यादव ने कहा कि विपक्षी दल एकजुट नहीं थे, इसका फायदा नरेंद्र मोदी ने उठाया. उन्होंने केंद्र पर निशाना साधते हुए कहा कि अल्पसंख्यक देश में खुद को सुरक्षित नहीं महसूस कर रहे हैं, महंगाई चरम पर है.
‘झूठ बोलकर सत्ता में आए’
लालू यादव ने कहा कि आप सबको याद होगा कि कितना झूठ बोलकर कितनी अफवाह फैलाकर ये लोग सत्ता में आये थे. इन लोगों ने ये प्रचारित किया था कि मेरा भी पैसा स्विस बैंक में जमा है. मोदी ने कहा था कि सरकार में आएंगे और स्विस बैंक (Swiss Bank) का पैसा लाकर सबके खाते में 15 लाख डाल देंगे. हम भी झांसे में आ गए और हमने भी अपना खाता खुलवाया. मेरी 7 बेटियां और दो बेटा और पति-पत्नी मिलाकर हम 11 हो जाते हैं. हमने सबका खाता खुलवाया. पूरे देश के लोगों ने खाता खुलवा लिया.. सोचा कि सबको 15-15 लाख मिल जायेगा, लेकिन मिला क्या ये देश के लोगों को मालूम होगा?
Comments are closed.