समग्र समाचार सेवा
लखनऊ, 2अगस्त। बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री, पूर्व केंद्रीय मंत्री व राष्ट्रीय जनता दल के संस्थापक लालू प्रसाद यादव ने आज सोमवार को समाजवादी पार्टी के संस्थापक व उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री मुलायम सिंह यादव से मुलाकात की और उनका कुशलछेम पूछा. लालू यादव और मुलायम यादव की इस मुलाकात के दौरान अखिलेश यादव भी मौजूद रहे।
आरजेडी के सीनियर नेता लालू यादव ने ट्वीट कर लिखा कि देश के वरिष्ठतम समाजवादी साथी आदरणीय श्री मुलायम सिंह जी से मुलाकात कर उनका कुशलक्षेम जाना. खेत-खलिहान, गैर-बराबरी, अशिक्षा, किसानों, गरीबों व बेरोजगारों के लिए हमारी सांझी चिंताएं और लड़ाई है. आज देश को पूंजीवाद और सम्प्रदायवाद नहीं बल्कि लोकसमता एवं समाजवाद की अत्यंत आवश्यकता है।
बता दें लालू यादव और मुलायम सिंह यादव करीबी रिश्तेदार भी हैं।
इससे पहले दिल्ली में राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (राकांपा) अध्यक्ष शरद पवार ने बीते बुधवार यानि 28 जुलाई को को राष्ट्रीय जनता दल (राजद) अध्यक्ष लालू प्रसाद यादव से मुलाकात की थी।
देश के वरिष्ठतम समाजवादी साथी आदरणीय श्री मुलायम सिंह जी से मुलाकात कर उनका कुशलक्षेम जाना।खेत-खलिहान,ग़ैर-बराबरी, अशिक्षा,किसानों,गरीबों व बेरोजगारों के लिए हमारी सांझी चिंताएँ और लड़ाई है।
आज देश को पूंजीवाद और सम्प्रदायवाद नहीं बल्कि लोकसमता एवं समाजवाद की अत्यंत आवश्यकता है। pic.twitter.com/XWA2goMjG8
— Lalu Prasad Yadav (@laluprasadrjd) August 2, 2021
Comments are closed.