बसपा सांसद को ‘आतंकवादी’ कहे जाने पर भड़के राजद सांसद मनोज झा, कहा- यही है पीएम मोदी के ‘वसुंधैव कुटुंबकम’ की सच्चाई
समग्र समाचार सेवा
नई दिल्ली, 22सितंबर। भाजपा सांसद द्वारा बसपा सांसद दानिश अली को ‘आतंकवादी’ कहे जाने का मामला अब तूल पकड़ता जा रहा है. राजद (RJD) सांसद मनोज झा ने इस मामले को लेकर को लेकर पीएम नरेंद्र मोदी पर जोरदार हमला करते हुए कहा कि यह पीएम मोदी के ‘वसुंधैव कुटुंबकम की सच्चाई है. उन्होंने कहा, ‘मुझे दुख हुआ, लेकिन आश्चर्य नहीं. हमें यह सोचने की जरूरत है कि अगर संसद में एक सांसद के लिए ऐसे शब्दों का इस्तेमाल किया गया, तो हमारे देश में मुसलमानों, दलितों के लिए किस तरह की भाषा को वैधता मिली है. अभी तक पीएम रमेश बिधूड़ी पर एक शब्द नहीं बोल सके.’
‘आतंकवादी’ वाले बयान पर नेशनल कॉन्फ्रेंस नेता उमर अब्दुल्ला की भी प्रतिक्रिया आई है. उमर ने कहा, ‘उन्होंने केवल ‘आतंकवादी’ कहा होता तो हमें इसकी आदत है .. उन शब्दों का इस्तेमाल पूरे मुस्लिम समुदाय के खिलाफ किया गया था. मैं समझ नहीं पा रहा हूं कि भाजपा से जुड़े मुस्लिम इसे कैसे बर्दाश्त कर सकते हैं ? इससे पता चलता है कि वे हमारे बारे में क्या सोचते हैं? उन्हें शर्म आनी चाहिए.
जानें क्या है मामला
कल संसद के निचले सदन राज्यसभा में चंद्रयान-3 की सफलता पर चर्चा के दौरान दक्षिणी दिल्ली से बीजेपी सांसद रमेश बिधूड़ी ने लोकसभा में बीएसपी सांसद दानिश अली को आतंकवादी कह दिया. हालांकि रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने बिधूड़ी की टिप्पणी पर खेद जताया. सिंह ने कहा कि उन्होंने टिप्पणी नहीं सुनी हैं और सभापति से आग्रह किया कि यदि इससे विपक्षी सदस्यों को ठेस पहुंची है तो उन्हें कार्यवाही से हटा दिया जाए. रक्षा मंत्री ने कहा, ‘यदि सदस्य की टिप्पणी से विपक्ष आहत हुआ है तो मैं खेद व्यक्त करता हूं. सिंह के इस कदम की सदस्यों ने मेजें थपथपाकर सराहना की.
मामले की गंभीरता को देखते हुए लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला ने बीजेपी सांसद रमेश बिधूड़ी के बयान पर संज्ञान लिया. उन्होंने बिधूड़ी को चेतावनी देते हुए कहा किपुनरावृत्ति होने पर होगी सख्त कार्रवाई होगी.
Comments are closed.