रालोद के विधायकों ने सीएम योगी से की मुलाकात, जयंत के बीजेपी में शामिल होने की चर्चा तेज

समग्र समाचार सेवा
लखनऊ, 14अगस्त। अगले साल होने वाले लोकसभा चुनाव के लिए उत्तर प्रदेश में सत्तारूढ़ और विपक्ष दोनों ही अपनी तैयारियों में तेजी से जुटे हैं. दोनों तरफ से कई दलों से समझौता भी हो चुका है. पश्चिमी यूपी में रालोद अध्यक्ष जयंत चौधरी भी नजर बनाए हुए है कि किसका पलड़ा भारी है।
अभी हाल ही में विधानसभा के सत्र के दौरान रालोद के विधायक मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से उनके आवास पर मिले। ऐसा पहली बार हुआ है जब RLD विधायक एक साथ मुख्यमंत्री से मिले हैं। ऐसे में सियासी चर्चाओं का दौर शुरू हो गया है। कहा जा रहा है कि राज्यसभा में दिल्ली बिल पर हुई वोटिंग में पहले RLD प्रमुख जयंत चौधरी गायब रहे इसके बाद उनके विधायको सामूहिक रूप से मुख्यमंत्री से मुलाकात की। ऐसा माना जा रहा है कि बहुत जल्द जयंत बीजेपी में जा सकते है। अब इन विधायकों का मिलना एक नई सियासी खिचड़ी की ओर संकेत कर रहा है।
जून में पटना में विपक्ष की पहली बैठक हुई तो वहां जयंत नहीं पहुंचे। लेकिन 17 जुलाई को बेंगलुरू में कांग्रेस की अगुआई में आयोजित दूसरी बैठक में पहुंच गए। सात अगस्त को राज्यसभा में दिल्ली सेवा बिल के दौरान जयंत चौधरी गायब रहे।
बता दें कि पिछले दिनों जयंत चौधरी का एक ट्वीट “चावल खाना हो तो खीर खाओ” को सत्ताधारी दल के साथ हाथ मिलाने से जोड़कर देखा गया।

RLD के अन्य एक वरिष्ठ नेता ने नाम ना छापने की शर्त पर बताया कि जयंत चौधरी को अपनी पार्टी को मजबूत करना है। इसलिए वह अभी सियासी चीजें देख रहें हैं। वह पश्चिमी यूपी में अगली सरकार के विकल्प बनना चाहते हैं। इसी कारण सारे ऑप्शन खोल रखे हैं। 2022 के चुनाव में RLD ने काफी अच्छा प्रदर्शन किया है। जाट वोट में छोटे चौधरी की पकड़ मजबूत है। क्षेत्र में अपनी एक संघर्ष की पहचान है। इसलिए RLD को केंद्र में मजबूत करने के लिए ठोस कदम उठाया जाएगा।

वरिष्ठ राजनीतिक विश्लेषक वीरेंद्र सिंह रावत कहते हैं कि RLD अभी 2024 के चुनाव के लिए पूरी तरह से पत्ते नहीं खोल रहा है। अभी वह इंडिया और एनडीए में जाने के नफा नुकसान देख रहे हैं। अभी हाल के घटनाक्रम पार्टी की रणनीति के तहत संदेश देने का प्रयास था। क्योंकि जयंत को लोकसभा में अपनी उपस्थित तो दर्ज कराने के साथ जाटों के बड़े नेता के तौर पर उभार पाने का प्रयास कर रहे हैं।

Comments are closed.