समग्र समाचार सेवा
मुंबई, 5जुलाई। देश की आर्थिक राजधानी मुंबई में अगले कुछ दिनों में जबरदस्त बारिश का अनुमान जताया जा रहा है, जिसके बाद तैयारियां तेज कर दी गई हैं. भारतीय मौसम विभाग के अनुसार मुंबई और ठाणे में जोरदार बारिश हो सकती है. अगले शुक्रवार तक के लिए ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है. आज सुबह हुई बारिश के बाद हालात अनियंत्रित मालूम पड़ रहे हैं, सड़के और गलियां पानी से लबालब दिखाई दे रहे हैं. ऐसे में प्रशासन भी अलर्ट मोड में आ गया है. एहतियातन कई जगहों पर एनडीआरएफ की टीमों को तैनात किया गया है.
#WATCH मुंबई: तेज़ बारिश के बाद मुंबई के कई हिस्सों में सड़कों पर जलभराव देखा गया। वीडियो मुंबई के सायन इलाके का है। pic.twitter.com/qmab7KUsHv
— ANI_HindiNews (@AHindinews) July 5, 2022
Comments are closed.