अमृतसर में अरविंद केजरीवाल व भगवंत मान का रोड शो, नारों से गूंजी गुरुनगरी

समग्र समाचार सेवा

जालंधर/अमृतसर, 13 मार्च। पंजाब के मनोनीत सीएम भगवंत मान अरविंद केजरीवाल आज अमृतसर में रोड शो किया। सड़क दोनों ओर लोगों का हुजूम उमड़ा हुआ था। पूरी माल रोड पर पैर रखने की जगह नहीं है। इस दौरान आप वर्कर हाथों में तिरंगा और आप का झंडा लिए हुए थे। केजरीवाल और मान की मौजूदगी में मेरा रंग से बसंती चोला के गीत पर वंदेमातरम के नारे लग रहे थे। रोड शो में दिल्ली के डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया भी मौजूद रहें। इससे पहले, एयरपोर्ट पहुंचने पर केजरीवाल का भगवंत मान, राघव चड्ढा, मेयर करमजीत सिंह रिंटू, सुनाम के नवनिर्वाचित विधायक अमन अरोड़ा ने किया। इसके बाद सभी नेता सीधे श्री हरिमंदिर साहिब के दर्शनों के लिए रवाना हुए।

हरिमंदिर साहिब में अरविंद केजरीवाल का स्वागत

श्री हरिमंदिर साहिब में अरविंद केजरीवाल का बोले सो निहाल के जयकारों से स्वागत किया गया। आप लीडरशिप ने मीडिया बाइट से मना कर दिया। कहा कि रोड शो से पहले वहीं पर संबोधित करेंगे। आप नेता श्री हरमंदिर साहिब के अलावा जलियांवाला बाग व दुर्ग्याणा तीर्थ भी गए और माथा टेका। इस दौरान केजरीवाल व भगवंत मान की एक झलक पाने के लिए लोग बेताब रहे।

मान पहले ही दे चुके थे पूरी जानकारी

इससे पहले मान ने कहा कि हम गुरु साहिब का आशीर्वाद लेने जा रहे हैं, वहां हमारे पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल जी भी पहुंचेंगे। संगरूर से अमृतसर के लिए रवाना होने के दौरान भगवंत मान ने कहा कि पंजाब के लोगों ने हमें बहुत प्यार और इतनी बड़ी जिम्मेदारी दी है। उन्होंने मुझ पर और पार्टी पर जो यकीन किया है हम उसे पूरा करेंगे।

हमारे लिए 3 करोड़ से ज्यादा लोगों की सुरक्षा सबसे जरूरीः मान

पूर्व मंत्रियों व विधायकों से सुरक्षा वापस लेने के मुद्दे पर भगवंत मान ने कहा कि पहले राजनेताओं के घरों के बाहर पुलिस कर्मियों को तैनात किया जाता था, जबकि पुलिस थाने खाली रहते थे। हमारे लिए 3 करोड़ से ज्यादा लोगों की सुरक्षा सबसे जरूरी है।

आम आदम पार्टी ने अमृतसर में तिरंगा यात्रा से की थी

चुनाव अभियान की शुरुआत आम आदम पार्टी ने अमृतसर में तिरंगा यात्रा से की थी। पंजाब के नए बनने वाले मुख्यमंत्री भगवंत मान के स्वागत में शहर को सजा दिया गया है। एयरपोर्ट रोड से दरबार साहिब तक जाने वाली सभी रूटों पर पड़े गड्ढों को भरने के लिए पैच वर्क किया गया है।

Comments are closed.