राउज एवेन्यू कोर्ट ने तेजस्वी यादव को दी जमानत, साथ ही सोच समझकर बयान देने की दी चेतावनी

समग्र समाचार सेवा
पटना, 18अक्टूबर। बिहार के उप-मुख्यमंत्री तेजस्वी यादव की मंगलवार को दिल्ली की राउज एवेन्यू कोर्ट में पेशी हुई,कोर्ट ने तेजस्वी यादव को राहत दिया और उनकी जमानत रद नहीं की है. साथ ही कोर्ट ने तेजस्वी को चेतावनी देते हुए कहा है कि आप एक प्रतिष्ठित पद पर हैं, सोच समझकर बयान दिया करें.

दिल्ली के राउज एवेन्यू कोर्ट में मंगलवार को आईआरसीटीसी घोटाला मामले की सुनवाई हुई है और तेजस्वी के पेशी के दौरान सीबीआई ने तेजस्वी के दिए जवाब का विरोध किया. मामले में तेजस्वी यादव के वकील ने कोर्ट में उनका जवाब दाखिल किया, जिसका सीबीआई ने विरोध जताया.

कोर्ट में तेजस्वी यादव के वकील ने कहा, “तेजस्वी ने जो इंटरव्यू में कहा उसका इस केस से कोई लेना देना नहीं है. उन्होंने कहा, सीबीआई बात यूके की कर रही और जा रही है जापान. सीबीआई बताये कि आईआरसीटीसी केस में मैंने किस शर्त का उल्लंघन किया. मैं लैंड फॉर जॉब स्कैम में आरोपी नहीं हूं.”

दिल्ली के राउज एवेन्यू कोर्ट में मंगलवार को बिहार के डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव की रेल भर्ती घोटाला मामले में सुनवाई चल रही है, जिसमें कोर्ट ने उनकी जमानत याचिका को रद करने से इनकार कर दिया है. बता दें कि सीबीआई ने तेजस्वी की जमानत का विरोध किया था.

गौरतलब है कि इस केस में बिहार के डिप्टी सीएम और आरजेडी नेता 2018 से जमानत पर हैं. तेजस्वी के वकील ने कहा, सीबीआई की पिक एंड चूज पॉलिसी है. शर्त ये थी कि मैं गवाहों को प्रभावित नहीं करूंगा, सबूतों से छेड़छाड़ नहीं करूंगा, लेकिन सीबीआई बताए कि क्या मैंने ऐसा किया है?

Comments are closed.