प्रधानमंत्री कौशल विकास केंद्र के तहत संगम विहार में ‘रोजगार-ट्रेनिंग मेला’ का आयोजन- डॉ. जौली

समग्र समाचार सेवा
दक्षिणी दिल्ली, 20जून। पूर्व भाजपा विधायक दिल्ली सरकार डॉ. विजय जौली के नेतृत्व में आज संगम विहार रोजगार व ट्रेनिंग मेला आयोजित किया गया। यह प्रधानमंत्री कौशल विकास केंद्र (एनएसडीसी-भारत सरकार) अधीन संपन्न हुआ।

इस अवसर पर सैकड़ो नौजवानों अपना पंजीकरण करवाया। इस कैंप के प्रमुख एनएसडीसी भारत सरकार की ओर से राजेश शर्मा, गयासुद्दीन व सहयोगी टीम उपस्थित रहे।

वरिष्ठ भाजपा विधायक जौली ने इस रोजगार व ट्रेनिंग पंजीकरण मेले का उद्घाटन किया। इस कार्यक्रम में 18 से 30 वर्ष की आयु के नौजवान लड़के, लड़कियों व महिलाओं को प्रधानमंत्री कौशल विकास केंद्र के अंतर्गत पंजीकृत किया गया। तथा ओखला दिल्ली स्थित प्रशिक्षण केंद्र में ट्रेनिंग के उपरांत रोजगार व स्वयं रोजगार में मद्द मिलेगी।

डॉ. जौली ने बताया कि इस संगम विहार मेले के तहत सिलाई मशीन आपरेटर, सहायक वेल्डर, सहायक इलेक्ट्रीशियन, एक्सरे टेक्नीशियन, अस्पताल अटेंडेंट, कंप्यूटर प्रोग्रामर, रिटेल ट्रेनी एसोसिएट, होटल मैनेजमेंट सहायक, ब्यूटीपार्लर इत्यादि के लिए पहले प्रशिक्षित किये जायेंगे। तथा बाद में प्रशिक्षितों को रोजगार व स्वयं रोजगार में मदद की जायेगी।

 

 

Comments are closed.