समग्र समाचार सेवा
कन्नूर, 12जुलाई। केरल में कन्नूर जिले के पयान्नूर इलाके में राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ के एक कार्यालय पर सोमवार देर रात बम फेंके गए. हमले के लिए आरएसएस ने मार्क्सवादी कम्युनिस्ट पार्टी को जिम्मेदार ठहराया है. पुलिस ने बताया कि घटना रात एक बजे की है. उन्होंने बताया कि हमलावरों की संख्या के बारे में जानकारी नहीं है और उनका पता लगाने के लिए क्षेत्र के सीसीटीवी फुटेज खंगाले जा रहे हैं. विस्फोटक अधिनियम के संबंधित प्रावधानों के तहम मामला दर्ज करके हमलावरों की तलाश की जा रही है.
Kerala | Visuals from RSS office in Payyannur, Kannur which was allegedly bombed early this morning, leaving the window glass broken pic.twitter.com/ALjpuXNH2K
— ANI (@ANI) July 12, 2022
पुलिस ने बताया कि आरएसएस ने हमले के लिए मार्क्सवादी कम्युनिस्ट पार्टी को जिम्मेदार ठहराया है. सीसीटीवी फुटेज में आरएसएस कार्यालय की चारदीवारी में कई धमाके होते और कार्यालय की कई खिड़कियों को क्षतिग्रस्त होते देखा जा सकता है. गौरतलब है कि 30 जून को माकपा के राज्य मुख्यालय ‘ए के जी सेंटर’ की एक दीवार पर बम फेंका गया था और पुलिस अभी तक हमलावरों की पहचान नहीं कर पाई है.
Comments are closed.