इन 6 देशों से भारत आने वाले यात्रियों के लिए RT-PCR टेस्ट जरूरी, यहां जानें गाइडलाइंस

समग्र समाचार सेवा
नई दिल्ली, 29दिसंबर। चीन समेत दुनिया के कई देशों में कोरोना के मामलों में अचानक आई तेजी के बाद केंद्र सरकार भी अलर्ट मोड में आ गई है. सरकार ने कोरोना के संभावित खतरों को देखते हुए चीन समेत छह देशों से भारत आने वाले यात्रियों के लिए कोरोना की RT-PCR टेस्ट अनिवार्य कर दी गई है. केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री मनसुख मांडविया के हवाले से न्यूज एजेंसी ANI ने इसकी जानकारी दी.

स्वास्थ्य मंत्री मनसुख मांडविया ने कहा, ‘1 जनवरी 2023 से चीन, हांगकांग, जापान, दक्षिण कोरिया, सिंगापुर और थाईलैंड से आने वाले यात्रियों के लिए RT-PCR टेस्ट अनिवार्य कर दिया गया है. उन्हें यात्रा से पहले अपनी रिपोर्ट ‘एयर सुविधा पोर्टल’ पर अपलोड करनी होगी.

उधर, खबर है कि देश में अगले 40 दिन काफी महत्वपूर्ण हो सकते हैं. जानकारी के मुताबिक भारत में जनवरी महीने में कोरोना के मामले तेजी से बढ़ सकते हैं. आधिकारिक सूत्रों ने महामारी के प्रसार की पिछली पद्धति का हवाला देते हुए यह जानकारी दी. एक अधिकारी ने कहा, ‘पूर्व में, यह पाया गया था कि पूर्वी एशिया के कोविड-19 की चपेट में आने के 30-35 दिन बाद भारत में महामारी की एक नई लहर आई थी…यह एक प्रवृत्ति रही है.’ स्वास्थ्य मंत्रालय के सूत्रों ने हालांकि कहा कि संक्रमण की गंभीरता कम है. यदि कोविड की लहर आती भी है तो इससे होने वाली मौतें और संक्रमितों के अस्पताल में भर्ती होने की दर बहुत कम रहेगी.

Comments are closed.