श्रीलंका में पूर्व राष्ट्रपति को मिलने वाले विशेषाधिकार पर बवाल, महिंदा राजपक्षे की सुरक्षा में कटौती का दावा
समग्र समाचार सेवा
नई दिल्ली,2 नवम्बर। श्रीलंका में पूर्व राष्ट्रपतियों को मिलने वाले विशेषाधिकारों को लेकर इन दिनों सियासी घमासान जारी है। इस विवाद का केंद्र पूर्व राष्ट्रपति महिंदा राजपक्षे हैं, जिनकी सुरक्षा में कटौती के दावे किए जा रहे हैं। महिंदा राजपक्षे, जो पहले देश के राष्ट्रपति और प्रधानमंत्री रह चुके हैं, वर्तमान में विपक्ष के प्रमुख चेहरों में से एक हैं। उनके समर्थकों का कहना है कि सरकार उनकी सुरक्षा में जानबूझकर कटौती कर रही है, जो उनके जीवन के लिए खतरे का कारण बन सकती है।
Comments are closed, but trackbacks and pingbacks are open.