अग्निपथ योजना पर बवाल: कहीं जले रेलवे स्टेशन तो कहीं लगी आग, उपद्रवियों का ना ही कोई धर्म ना ही कोई ईमान

उपद्रव के बाद एक्शन में नीतीश सरकार, 15 जिलों में इंटरनेट बंद, वॉट्सऐप-फेसबुक-ट्विटर पर प्रतिबंध, कई दलों ने की शांति की अपील

समग्र समाचार सेवा
नई दिल्ली, 18जून। अग्निपथ भर्ती योजना को लेकर पिछले तीन दिनों से देश में उपद्रवियों ने देश के हालात को बदतर बना दिया है। इन्हें ना ही बच्चे नजर आते है ना बुजुर्ग…देश के कई हिस्सों में उपद्रवियों ने आतंक मचा रखा है। कहीं रेलवे स्टेशन में आग लगा दी है तो कहीं ट्रेन को ही आग लगा दी है। पिछले तीन दिनों से आम जनता देश के गद्दारों का शिकार हो रही है औऱ आमजनमानस खतरें में है।
बिहार में हो रहे हिंसक प्रदर्शन को देखते हुए नीतीश सरकार ने 48 घंटे के लिए 15जिलों में इंटरनेट सेवा बंद कर दी है वहीं सोशल मीडिया ऐप पर भी रोक लगा दी है। नीतीश सरकार का यह आदेश शुक्रवार को अपराह्न दो बजे से लेकर रविवार यानी 19 जून तक प्रभावी रहेगा। बिहार के कैमूर, भोजपुर, औरंगाबाद, रोहतास, बक्सर, नवादा, पश्चिमी चंपारण, समस्तीपुर, मुजफ्फरपुर, दरभंगा, मोतिहारी, लखीसराय, बेगूसराय, वैशाली और सारण शामिल जिलों में ये सख्त आदेश लागू रहेगा. वहीं, पश्चिम चंपारण जिला मुख्यालय बेतिया सदर में धारा 144 लगा दी गई है।
बिहार गृह विभाग की विशेष शाखा नेआदेश जारी किया है, जिसमें कहा गया है कि अपर पुलिस महानिदेशक विधि-व्यवस्था और अन्य स्रोतों से जानकारी मिली है कि कुछ असामाजिक तत्व इंटरनेट सेवा का गलत इस्तेमाल कर रहे हैं. इंटरनेट मीडिया के विभिन्न प्लेटफार्म की मदद से गलत, भ्रामक संदेशों के साथ अफवाह फैलाई जा रही है, जिससे अराजक स्थिति उत्पन्न हो रही है।
बिहार में उपजे ऐसे हालात को देखते हुए शांति व्यवस्था के लिए एक दर्जन जिलों में फेसबुक, ट्विटर और वाट्सएप जैसे इंटरनेट मीडिया साइट्स पर रोक लगाने का निर्णय लिया गया है. इन जिलों में इन सोशल साइट्स से कोई भी संदेश, तस्वीर या वीडियो रविवार तक एक दूसरे से शेयर नहीं की जा सकेगी। शनिवार की सुबह-सुबह ही जहानाबाद में युवा सड़कों पर उतर आए और आगजनी की. जहानाबाद जिले के टेहटा में प्रदर्शनकारियों ने एक ट्रक और एक बस को आग लगा दी. ये घटना टेहटा आउट पोस्ट के करीब की है. प्रदर्शनकारियों ने पथराव भी किया. सड़क पर पत्थर बिखरे पड़े हैं. घटना की सूचना पाकर मौके पर भारी पुलिस बल पहुंच गया है।
प्रदर्शकारियों ने बिहार के मसौढ़ी में रेलवे स्टेशन में आग लगा दी है।

यूपी के जौनपुर जिले के सिकरारा थाना क्षेत्र स्थित बरगुदर पुल व लाला बाजार के बीच सवा घंटे तक दो सौ से अधिक युवको ने जमकर बवाल काटा और रोडवेज की चार बसों को क्षतिग्रस्त कर दिया. एक सबइंस्पेक्टर के बुलेट व कोबरा की एक अपाची बाइक को आग के हवाले कर दिया।
यूपी के मिर्जापुर में भी अग्निपथ योजना को लेकर विरोध-प्रदर्शन तेज हो गया है। रेलवे स्टेशन के बाहर प्रदर्शनकारियों ने बस में तोड़फोड़ की है।
दिल्ली पुलिस ने अग्निपथ रक्षा भर्ती योजना का विरोध कर रहे एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया है, जबकि 18 लोगों को हिरासत में लिया है।

आज भी पलवल और बल्लभगढ़ में इंटरनेट सेवाएं बंद।

अग्निपथ पर प्रदर्शन को देखते हुए पूर्व मध्य रेलवे ने शनिवार को 13 ट्रेनें कैंसिल की.

अग्निपथ भर्ती स्कीम का चंदौली में विरोध, रेलवे ट्रैक पर उतरे दर्जनों युवक.

प्रदर्शन की वजह से इस्ट सेंट्रल रेलवे ने गरीब रथ समेत 8 ट्रेनें रद्द की.

बिहार के समस्तीपुर, दरभंगा और यूपी के अयोध्या में धारा 144 लागू.

हरियाणा के महेंद्रगढ़ जिले में आज शाम 4:30 बजे तक इंटरनेट सेवा सस्पेंड.

आज बिहार बंद का ऐलान
सेना में भर्ती के लिए अग्निपथ योजना के विरोध में जारी हिंसक प्रदर्शनों के बीच कई छात्र संगठनों ने आज बिहार बंद का आह्वान किया है. छात्र संगठनों के बिहार बंद का राष्ट्रीय जनता दल, हिंदुस्तान अवाम मोर्चा और विकासशील इंसान पार्टी ने भी समर्थन किया है.

सेना की नई अग्निपथ योजना के खिलाफ बिहार के छात्र-युवा संगठन आईसा-इनौस, रोजगार संघर्ष संयुक्त मोर्चा और सेना भर्ती जवान मोर्चा ने शनिवार को बिहार बंद की घोषणा की ह. बंद को लेकर सुरक्षा के पुख्ता प्रबंध के दावा किए गए हैं.

इसके साथ ही राजद, हम और वीआईपी जैसे विभिन्न दलों ने शुक्रवार को राज्य के विभिन्न युवा संगठनों द्वारा शनिवार को बुलाए गए बिहार बंद को अपना समर्थन दिया। बिहार में पिछले तीन दिनों से जारी हिंसा और शुक्रवार को भी कई रेलवे संपत्तियों पर हमले और तोड़फोड़ के बीच बंद का आह्वान किया गया है।
हिंदुस्तानी आवाम मोर्चा और पूर्व मुख्यमंत्री जीतन राम मांझी ने भी बिहार बंद को समर्थन देने की घोषणा की. उन्होंने कहा, “हम देश के उन युवाओं के साथ हैं जो अग्निपथ योजना का विरोध कर रहे हैं. हम किसी भी तरह की हिंसा में विश्वास नहीं करते हैं. हम वैचारिक रूप से युवाओं और देश के हित में 18 जून को बिहार बंद का समर्थन कर रहे हैं।”
उद्योग मंत्री शाहनवाज हुसैन ने कहा, “देश में अग्निपथ योजना को लेकर भ्रम फैल रहा है और कुछ लोग युवाओं की छाया में हिंसा पैदा कर रहे हैं. केंद्र ने ऐतिहासिक फैसले लिए हैं और सभी को योजना को ठीक से समझने की जरूरत है।”

Comments are closed.