समग्र समाचार सेवा
नई दिल्ली, 23 मई: देश में एक बार फिर कोविड-19 की हलचल महसूस की जा रही है। इस बीच हरियाणा के दो प्रमुख जिलों – गुरुग्राम और फरीदाबाद – से कोविड-19 संक्रमण के कम से कम तीन नए मामले सामने आए हैं। स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों ने गुरुवार (22 मई) को इसकी पुष्टि की है।
गुरुग्राम में दो और फरीदाबाद में एक मामला
गुरुग्राम में एक 31 वर्षीय महिला, जो हाल ही में मुंबई से लौटी है, कोरोना पॉजिटिव पाई गई है। इसके अलावा 62 वर्षीय एक बुजुर्ग, जिनका कोई ट्रैवल हिस्ट्री नहीं है, संक्रमित पाए गए हैं। दोनों को तत्काल होम आइसोलेशन में रखा गया है।
वहीं फरीदाबाद में एक 28 वर्षीय युवक की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। युवक को काफी समय से खांसी, जुकाम और बुखार की शिकायत थी। इलाज के लिए जब वह दिल्ली के सफदरजंग अस्पताल पहुंचा, तो वहां कोरोना संक्रमण की पुष्टि हुई।
स्वास्थ्य विभाग ने क्या कहा?
गुरुग्राम स्वास्थ्य विभाग के अधिकारी डॉ. जेपी राजलीवाल ने जानकारी दी, “दोनों मरीजों को होम आइसोलेशन में रखा गया है और उन्हें परिवार से अलग रहने की सलाह दी गई है। हम उनके संपर्क में आए लोगों की पहचान कर रहे हैं, ताकि संक्रमण की रोकथाम की जा सके।”
फरीदाबाद में इस मामले को लेकर डॉ. रामभगत ने बताया कि “हमने सफदरजंग अस्पताल से सैंपल की मांग की है। रिपोर्ट आने के बाद कोविड वैरिएंट की जानकारी मिलेगी। फिलहाल मरीज और उसका परिवार स्वस्थ हैं।”
सरकार की सतर्कता और निगरानी
देश में कोविड-19 और अन्य श्वसन बीमारियों की निगरानी के लिए आईडीएसपी (IDSP) और आईसीएमआर (ICMR) के तहत एक सशक्त निगरानी तंत्र कार्यरत है। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय लगातार स्थिति पर नजर बनाए हुए है।
गौरतलब है कि 2020 में कोविड-19 महामारी की शुरुआत के बाद भारत में कई महीनों तक लॉकडाउन रहा, लेकिन सरकार ने बड़े पैमाने पर वैक्सीनेशन और सजग निगरानी के जरिये महामारी पर प्रभावी नियंत्रण पाया। भारत ने कोविड प्रबंधन में कई वैश्विक रिकॉर्ड भी बनाए।
हालांकि अभी तक मामले सीमित हैं, लेकिन स्वास्थ्य विशेषज्ञों की सलाह है कि लोग सावधानी बरतें, भीड़-भाड़ से बचें, लक्षण नजर आएं तो टेस्ट कराएं और जरूरत पड़ने पर मास्क का उपयोग करें।
Comments are closed.