रूस ने अपने हवाई क्षेत्र में ब्रिटेन की उड़ानों पर प्रतिबंध लगाया, गैर मैत्रीपूर्ण निर्णय के जवाब में उठाया कदम

समग्र समाचार सेवा

मास्को, 26फरवरी (एपी) एयरोफ्लोत की उड़ानों पर ब्रिटेन के प्रतिबंधों के बाद रूस के नागर विमानन प्राधिकरण ने अपने हवाई क्षेत्र में ब्रिटिश उड़ानों पर पाबंदी लगा दी है। नागर विमानन प्राधिकरण रोसावित्सिया ने कहा कि ब्रिटेन आने जाने वाली सभी उड़ानों के साथ-साथ पारगमन उड़ानों पर शुक्रवार से प्रतिबंध लगा दिया गया है।

गैर मैत्रीपूर्ण निर्णय  के जवाब में यह कदम उठाया गया

प्राधिकरण ने कहा कि ब्रिटिश प्राधिकारों के ‘‘गैर मैत्रीपूर्ण निर्णय’’ के जवाब में यह कदम उठाया गया है। ब्रिटेन ने यूक्रेन पर रूसी हमले के जवाब में उसकी विमान कंपनी एयरोफ्लोत की उड़ानों पर पाबंदी लगाई है।

बोरिस ने पुतिन को बताया था तानाशाह

गौरतलब है कि यूक्रेन पर हमले को लेकर ब्रिटेन के प्रधानमंत्री बोरिस जॉनसन ने रूसीराष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन को तानाशाह करारा दिया था। जिसके बाद दोनों देशों के बीच खाई पैदा हो गई। इसी का खामियाजा ब्रिटेन को भुगतना पड़ रहा है।

यूके रूस पर लगाएगा प्रतिबंध

ब्रिटिश पीएम बोरिस जॉनसन ने रूस पर और ज्यादा प्रतिबंध लगाने का ऐलान किया है। ब्रिटिश प्रधानमंत्री ने संसद को संबोधित करते हुए कहा, पुतिन ने अपने हाथ यूक्रेन के मासूम लोगों के खून से रंग लिए हैं, यह दाग कभी साफ नहीं किए जा सकेंगे।

Comments are closed.