समग्र समाचार सेवा
कीव/मास्को, 9 मार्च। यूक्रेन में रूसी सेना के हमले मंगलवार को 13वें दिन भी जारी रहे। यूक्रेन के स्वास्थ्य मंत्री विक्टर ल्याशको का कहना है कि रूस ने यूक्रेन के 61 अस्पतालों को नष्ट कर दिया है। उधर एएफपी न्यूज एजेंसी ने सेंट्रल बैंक के हवाले से कहा कि रूस ने नौ सितंबर तक विदेशी मुद्राओं की बिक्री पर रोक लगाई। साथ ही राष्ट्रपति जेलेंस्की ने कहा कि दुनिया रूस के भविष्य में विश्वास नहीं करती है, इसके बारे में बात नहीं करती है। कीव इंडिपेंडेंट ने यूक्रेनी राष्ट्रपति जेलेंस्की के हवाले से कहा कि दुनिया रूस के भविष्य में विश्वास नहीं करती है, इसके बारे में बात नहीं करती है। वे हमारे बारे में बात करते हैं, वे हमारी मदद कर रहे हैं। दुनिया हमें समर्थन करने के लिए तैयार हैं।
रूस ने कर दिए यूक्रेन के 61 अस्पताल नष्ट
13वें दिन भी रूस और यूक्रेन के बीच जारी है। यूक्रेन के स्वास्थ्य मंत्री विक्टर ल्याशको का कहना है कि रूसी सेना ने इमारतों और चिकित्सा उपकरणों को नुकसान पहुंचाया है। कीव इंडिपेंडेंट की रिपोर्ट के मुताबिक रूस ने यूक्रेन के 61 अस्पतालों को नष्ट कर दिया है।
सभी भारतीय यूक्रेन के सूमी से निकले
विदेश मंत्रालय ने मंगलवार को जानकारी दी कि युद्धग्रस्त यूक्रेन के सूमी शहर में फंसे सभी भारतीय छात्रों को बाहर निकाल लिया गया है और ऑपरेशन गंगा के तहत उन्हें स्वदेश वापस लाने के लिए उड़ानें तैयार की जा रही हैं। विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता अरिंदम बागची ने कहा कि सुमी से बाहर निकाले गए भारतीय छात्रों को पोल्टावा ले जाया जा रहा है, जहां से वे पश्चिमी यूक्रेन के लिए ट्रेनों में सवार होंगे। पोल्टावा सुमी से लगभग 175 किमी की दूरी पर है।
अमेरिका ने यूक्रेन को एक अरब डॉलर से ज्यादा की सहायता दी
अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडन ने ट्वीट किया कि हमने यूक्रेन को एक अरब डॉलर से अधिक की सुरक्षा सहायता प्रदान की है। साथ ही राष्ट्रपति बाइडन ने यूक्रेन के राष्ट्रपति वलोडिमिर जेलेंस्की के साथ जमीनी स्थिति पर चर्चा की और यूक्रेनी लोगों के लिए अमेरिकी समर्थन जारी रखने पर बात की।
ब्रिटिश सांसदों से बोले जेलेंस्की, हम अपना देश नहीं खोना चाहते
यूक्रेन के राष्ट्रपति वोलोदिमिर जेलेंस्की ने हाउस ऑफ कॉमंस में ब्रिटिश सांसदों को संबोधित किया। यहां उन्होंने कहा कि यूक्रेनी अपना देश नहीं खोना चाहते हैं। उन्होंने कहा कि जिस तरह नाजियों के हमले के दौरान ब्रिटिश अपना देश नहीं खोना चाहते थे वैसे ही हम भी अपना देश नहीं खोना चाहते हैं।
ब्रिटेन इस साल के अंत तक खत्म करेगा रूस से गैस आयात
अमेरिका ने बड़ा फैसला लेते हुए रूस से तेल, गैस और ऊर्जा का आयात बंद कर दिया है। इस बीच ब्रिटेन की सरकार ने कहा है कि हम इस साल के अंत तक रूस से तेल आयात समाप्त कर देंगे। ब्रिटेन के कारोबार मंत्री क्वासी क्वार्टेंग ने कहा कि हम रूसी गैस आयात को समाप्त करने के लिए विकल्पों पर नजर डाल रहे हैं। ब्रिटेन में गैस आयात में रूस की हिस्सेदारी करीब चार फीसदी है।
नीदरलैंड्स के प्रधानमंत्री से की पीएम मोदी ने बात
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज नीदरलैंड्स के अपने समकक्ष मार्क रूट से फोन पर बात की। इस दौरान दोनों नेताओं ने यूक्रेन संकट पर चर्चा की। पीएम मोदी ने यूक्रेन में सैन्य कार्रवाई पर रोक लगाने और वार्ता व कूटनीति के जरिए समाधार ढूंढने की अपील दोहराई। पीएम मोदी ने रूट को यूक्रेन से भारतीय छात्रों की निकासी को लेकर भी जानकारी दी।
नाटो की सदस्यता के लिए स्वीडन का आयोजन अस्थिरता लाएगा
स्वीडन की प्रधानमंत्री मैग्लडालेना एंडरसन ने कहा कि इस समय नाटो (उत्तरी अटलांटिक संधि संगठन) की सदस्यता के लिए आवेदन करने से यूरोप में वर्तमान सुरक्षा स्थिति अस्थिर हो सकती है। उन्होंने कहा कि अगर हम इस समय नाटो से जुड़ने के लिए आवेदन करते हैं को यह क्षेत्र में सुरक्षा संबंधी अस्थिरता बढ़ाएगा और इससे चिंताओं में भी इजाफा होगा।
रूसी गैस पर निर्भरता खत्म करने की तैयारी में ईयू
यूरोपीय आयोग ने कहा है कि यूरोपीय संघ (ईयू) इस साल रूसी गैस पर अपनी निर्भरता को दो तिहाई तक कम कर सकता है और ईंधन के लिए रूसी आपूर्ति साल 2020 से पहले समाप्त कर सकता है। एनर्जी ट्रांजिशन पर आयोग के उपाध्यक्ष फ्रांस टिमरमैंस ने कहा है कि अपने ऊर्जा विकल्पों में ईयू को और स्वतंत्र होने की जरूरत है। उन्होंने कहा कि ईयू को रूसी गैस पर अपनी निर्भरता को खत्म करना चाहिए।
Comments are closed.