समग्र समाचार सेवा
कीव, 26 फरवरी। रूस की सेना यूक्रेन की राजधानी कीव पर अपनी पकड़ मजबूत करती जा रही है। रूसी सेना के हमले से कीव में भारी तबाही मची है। इस बीच यूक्रेन के राष्ट्रपति वलोडिमिर जेलेंस्की ने फ्रांस के राष्ट्रपति इमैनुएल मैक्रॉन से बातचीत की है। बातचीत के बाद जेलेंस्की ने ट्वीट करके काह कि ‘हमारे सहयोगियों से मिल रहे हथियार और उपकरण यूक्रेन के रास्ते में हैं। युद्ध विरोधी गठबंधन काम कर रहा है।”
जेलेंस्की ने देश छोड़ने से इनकार कर दिया
जेलेंस्की ने देश छोड़ने से इनकार कर दिया है और अपने देशवासियों से मजबूती के साथ डटे रहने की अपील की है। जेलेंस्की ने कहा कि लड़ाई अभी जारी है और यह यूक्रेन का भविष्य निर्धारित करेगी। जेलेंस्की को अमेरिकी सरकार ने राजधानी कीव से निकलने को कहा था, लेकिन जेलेंस्की ने इससे इनकार कर दिया।
मैक्रों बोले- दुनिया लंबे युद्ध के लिए तैयार हो जाए
वहीं, फ्रांस के राष्ट्रपति इमैनुएल मैक्रों ने चेतावनी दी कि दुनिया को एक लंबे युद्ध के लिए तैयार रहना चाहिए। मैक्रों ने फ्रांस के वार्षिक कृषि मेले में कहा, “आज सुबह आपको एक बात बता सकता हूं कि यह युद्ध चलेगा… यह संकट रहेगा। इसके साथ आने वाले सभी संकटों के स्थायी परिणाम होंगे। हमें तैयार रहना चाहिए।”
रूसी सेना ने कीव में भारी तबाही मचाई
इस लड़ाई में अब तक सैकड़ों लोगों की मौत होने की सूचना मिली है। रूसी सेना की ओर से राजधानी कीव में किए गए हमलों में अपार्टमेंट की इमारत और पुलों और स्कूलों को भारी क्षति हुई है। इस बात के भी संकेत मिल रहे हैं कि रूस यूक्रेन की मौजूदा सरकार को उखाड़ फेंकने की कोशिश कर सकता है। अमेरिकी अधिकारियों के मुताबिक यूक्रेन की मौजूदा सरकार को हटाना ही रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन का उद्देश्य है।
यूक्रेन के मेलिटोपोल पर पूर्ण नियंत्रण का रूस का दावा
वहीं, रूस ने दावा किया है कि उसके सशस्त्र बलों ने यूक्रेन के मेलिटोपोल शहर को पूर्ण रूप से अपने नियंत्रण में ले लिया है। रूसी रक्षा मंत्रालय के प्रवक्ता मेजर जनरल इगोर कोनाशेनकोव ने शनिवार को संवाददाताओं को यह जानकारी दी। उन्होंने कहा कि रूसी सेना नागरिकों की सुरक्षा सुनश्चिति करने और यूक्रेनी विशेष सेवाओं के बहाल रखने के लिए सभी उपाय कर रहे हैं।
Comments are closed.