रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन ने रूसी महिलाओं से की अपील, कहा- जनसंख्या बढ़ाने के लिए कम से कम 8 बच्चे पैदा करें

समग्र समाचार सेवा
नई दिल्ली, 2दिसंबर। रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन ने अपने देश की महिलाओं से ज्यादा बच्चे पैदा करने की अपील की है. उन्होंने कहा है कि महिलाएं कम से कम 8 बच्चे पैदा करें और बड़े-बड़े परिवारों को आदर्श बनाएं. आज छोटे परिवारों की वजह से देश में जनसंख्या संकट बढ़ रहा है. पुतिन ने कहा कि आने वाले दशकों और आने वाली पीढ़ियों के लिए रूस की जनसंख्या को संरक्षित करना और बढ़ाना हमारा कर्तव्य है. इसके लिए हमें परिवारों को बढ़ाने की ओर देखना चाहिए. अगर हम इसी तरह छोटे परिवारों की ओर देखेंगे, तो ये एक बड़ा संकट बन जाएगा.

इंडिपेंडेंट की रिपोर्ट के मुताबिक, 1 जनवरी, 2023 को रूस की जनसंख्या 146,447,424 है. जो 1999 के मुकाबले कम है और ये लगातार कम होती जा रही है. इसकी वजह से काम करने वाले लोग भी घटे हैं. जिससे उनके सामने आर्थिक संकट भी खड़े हो गए हैं. यूक्रेन युद्ध के मद्देनजर पश्चिमी देशों की ओर से लगाए गए प्रतिबंधों के कारण भी रूस वर्क फोर्स की कमी और बढ़ती आर्थिक मंदी का सामना कर रहा है. पुतिन ने उन लोगों के लिए सरकारी प्रोत्साहनों की योजना भी शुरू की है. इसमें एक से अधिक बच्चे वाले परिवारों के लिए भुगतान भी शामिल है. हालांकि इसका खास असर नहीं हुआ है.

रूस के यूक्रेन पर आक्रमण ने भी देश की कार्यक्षमता पर असर डाला है. यूक्रेन में युद्ध के चलते 900,000 लोगों ने देश छोड़ दिया है ऐसा अनुमान लगाया जा रहा है. यूक्रेन में लड़ने के लिए भी अतिरिक्त 300,000 लोगों को भर्ती किया गया है, जिससे रूस में वर्क फोर्स पर संकट गहरा पड़ गया है. अक्टूबर में ब्रिटेन के रक्षा मंत्रालय ने बताया कि यूक्रेन के खिलाफ युद्ध में रूस के करीब 3 लाख सैनिक मारे गए हैं या घायल हुए हैं. जिसने रूस में जनसंख्या के संकट को बढ़ाया है.

Comments are closed.