रूस का युद्धपोत मोस्‍कवा काला सागर में डूबा, यूक्रेन का दावा-हमने नेस्तानाबूद किया

समग्र समाचार सेवा

कीव/मॉस्को,15 अप्रैल। रूस का एक युद्धपोत मोस्‍कवा काला सागर में डूब गया है। यूक्रेन का दावा है कि उसने दो मिसइलों के हमले से युद्धपोत को नष्‍ट कर दिया। यूक्रेन ने यह भी बताया कि उसने नेप्‍च्‍यून मिसाइल  से ये हमला किया था। यूक्रेन के मुताबिक, हमले के बाद रूसी युद्धपोत के चालक दल के सदस्यों को मजबूर होकर युद्धपोत छोड़ना पड़ा।

रूस ने युद्धपोत नष्‍ट्र होने की बात स्‍वीकार

हालांकि रूस ने युद्धपोत नष्‍ट्र होने की बात स्‍वीकार तो की है। लेकिन उसकी वजह दूसरी बताई है। इस बीच, रूसी सेना ने यूक्रेन के पूर्वी इलाकों और बंदरगाह शहर मारियुपोल के आसपास के इलाकों में हमले तेज कर दिए हैं। इन इलाकों में रूसी सेना को अभी भी कड़े प्रतिरोध का सामना करना पड़ रहा है।

विस्फोट से क्षतिग्रस्त हुआ एक रूसी युद्धपोत डूब गया

रूस के रक्षा मंत्रालय ने कहा है कि बुधवार को एक विस्फोट से क्षतिग्रस्त हुआ एक रूसी युद्धपोत डूब गया है। मंत्रालय के अनुसार, रूस के काला सागर बेड़े के प्रमुख मोस्कवा को बंदरगाह पर ले जाया जा रहा था, जब तूफानी समुद्र के कारण यह डूब गया। 510-क्रू मिसाइल क्रूजर रूस की सैन्य शक्ति का प्रतीक था, जिसने यूक्रेन पर अपने नौसैनिक हमले का नेतृत्व किया।

मिसाइलों ने युद्धपोत को माराः कीव

उधर कीव का कहना है कि उसकी मिसाइलों ने युद्धपोत को मारा। मास्को ने किसी हमले की सूचना नहीं दी है। इसमें कहा गया है कि आग लगने के बाद जहाज डूब गया। रूस का कहना है कि आग की वजह से युद्धपोत के गोला-बारूद में विस्फोट हुआ, बाद में पूरे चालक दल को काला सागर में पास के रूसी जहाजों में ले जाया गया।

यूक्रेन का दावा- मोस्‍कवा में 510 लोग थेनेप्च्यून मिसाइल किया हमला

राज्य समाचार एजेंसी तास ने रूसी रक्षा मंत्रालय के हवाले से बताया है कि बंदरगाह की ओर ले जाने के दौरान पोत ने अपना संतुलन खो दिया जिसके बाद गोला बारूद विस्फोट के बाद आग लग गई थी। जहाज डूब गया। यूक्रेनी सैन्य अधिकारियों ने कहा कि उन्होंने मास्को में यूक्रेनी निर्मित नेप्च्यून मिसाइलों से हमला किया। उन्‍होंने यह भी दावा किया है कि मोस्कवा में 510 चालक दल सवार हो सकते हैं।

 

Comments are closed.