समग्र समाचार सेवा
नई दिल्ली, 6 जुलाई: प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने हजरत इमाम हुसैन (ए.एस.) के अद्वितीय बलिदान को याद करते हुए उन्हें धर्म के प्रति सच्ची प्रतिबद्धता का प्रतीक बताया। उन्होंने कहा कि इमाम हुसैन का जीवन आज भी सत्य और न्याय की राह पर चलने की प्रेरणा देता है।
सत्य के लिए सर्वोच्च बलिदान
प्रधानमंत्री मोदी ने एक्स पर पोस्ट करते हुए लिखा कि हजरत इमाम हुसैन का बलिदान हर किसी को याद दिलाता है कि चाहे परिस्थितियां कितनी भी कठिन क्यों न हों, धर्म और सत्य का मार्ग नहीं छोड़ना चाहिए। उन्होंने इमाम हुसैन को उन महान व्यक्तित्वों में गिना जो आज भी इंसानियत को नैतिक साहस सिखाते हैं।
करबला की विरासत अमर
हजरत इमाम हुसैन का बलिदान करबला के युद्ध में हुआ था, जिसे आज भी दुनिया भर के मुसलमान मोहम्मद साहब के नवासे के अदम्य साहस और न्यायप्रियता के रूप में याद करते हैं। प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि उनका यह बलिदान समाज में नैतिकता और सच्चाई के लिए प्रेरणा स्त्रोत बना रहेगा।
एक्स पोस्ट से दिया संदेश
प्रधानमंत्री ने अपने एक्स पोस्ट में लिखा, “हजरत इमाम हुसैन (ए.एस.) का बलिदान धर्म के प्रति उनकी प्रतिबद्धता की याद दिलाता है। वह लोगों को विपरीत परिस्थितियों में भी सत्य का मार्ग अपनाने के लिए प्रेरित करते हैं।”
The sacrifices made by Hazrat Imam Hussain (AS) emphasise his commitment to righteousness. He inspires people to uphold truth in the face of adversity.
— Narendra Modi (@narendramodi) July 6, 2025
Comments are closed, but trackbacks and pingbacks are open.