सोशल मीडिया पर वायरल उमेश पाल हत्याकांड के षड़यंत्रकारी सदाकत खान ने उगले कई राज, अस्पताल में है भर्ती

समग्र समाचार सेवा
लखनऊ , 28 फरवरी।उत्तर प्रदेश के इलाहबाद के विधायक राजू पाल हत्याकांड के मुख्य गवाह उमेश पाल हत्याकांड में गिरफ्तार षड़यंत्रकारी सदाकत खान सोशल मीडिया में वायरल हो रहा.प्रयागराज के उमेश पाल हत्याकांड में इस आरोपी के बड़ी भूमिका सामने आई है. वह इलाहाबाद विश्वविद्यालय के मुस्लिम छात्रावास में कमरा लेकर रहता था. पुलिसकी पूछताछ में उसने कई राज इगले हैं और पुलिस को कई महत्वपूर्ण सूचनाएं उपलब्ध कराई हैं.

प्रयागराज हत्याकांड के साथ ही वजह समाजवादी प्रमुख अखिलेश यादव के साथ फोटो है. सोशल मीडिया में वायरल एक अन्य तस्वीर में सदाकत खान, भाजपा की विधायक रहीं नीलम करवरिया के पति उदयभान करवरिया के साथ दिखाई दे रहा है.

पुलिस ने सोमवार को सदाकत खान को गिरफ्तार किया और वह इलाहाबाद विश्वविद्यालय के मुस्लिम छात्रावास में कमरा लेकर रहता था. पूछताछ में उसने पुलिस को कई महत्वपूर्ण सूचनाएं उपलब्ध कराई हैं.

पुलिस आयुक्त रमिश शर्मा के मुताबिक, पुलिस की टीम द्वारा इनके कमरे की तलाशी की गई जिसमें कुछ चीजें बरामद हुई हैं. वापस आते समय सदाकत ने भागने का प्रयास किया और डिवाइडर से टकराकर गिर गया जिससे इसे चोट आई है और एसआरएन में इसका इलाज चल रहा है.

बता दें कि सोशल मीडिया पर जारी एक फोटो में सदाकत खान सपा प्रमुख अखिलेश यादव से हाथ मिलाते दिख रहा है. वहीं उत्तर प्रदेश पुलिस के वरिष्ठ अधिकारियों ने प्रयागराज हत्याकांड के सीसीटीवी फुटेज के आधार पर चिह्नित जो आरोपियों पर नजर रखने के लिए पुलिस को अलर्ट किया है.

सीसीटीवी फुटेज के आधार पर आरोपी चिह्नित
प्रयागराज घटना के बाद कड़ी की गई सुरक्षा पर एडीजी अखिल कुमार ने गोरखपुर में कहा, प्रयागराज की जो दुर्घटना घटी है उसमें सीसीटीवी फुटेज के आधार पर जो आरोपी चिह्नित हुए हैं उनपर नज़र रखने के लिए पुलिस को अलर्ट किया गया है. साथ ही बॉर्डर पर जो थाने हैं, आउटपोस्ट हैं, उन्हें अलर्ट किया गया है.

कल एक अभियुक्त अरबाज मारा गया था
सोमवार को पुलिस के साथ मुठभेड़ में उमेश पाल हत्याकांड का एक अभियुक्त अरबाज मारा गया था. इस मुठभेड़ में धूमनगंज थाना के एसएचओ राजेश मौर्य घायल हुए, जिनका उपचार एसआरएन अस्पताल में चल रहा है. शर्मा ने सोमवार को बताया था कि उमेश पाल पर हमले के दौरान कार की मुख्य ड्राइविंट सीट से एक व्यक्ति फायरिंग करते हुए उतरा और दूसरा व्यक्ति (अरबाज) ड्राइविंग सीट पर बैठकर गाड़ी को वहां से ले गया. अरबाज के पास से 32 बोर की एक पिस्टल, चार कारतूस और एक बिना नंबर प्लेट की मोटरसाइकिल बरामद हुई थी.

ब्रजेश पाठक बोले-सपा अपराधियों की नर्सरी
उपमुख्यमंत्री ब्रजेश पाठक ने सपा को “अपराधियों की नर्सरी” करार दिया था, पाठक ने कहा, “अपराध के खिलाफ हमारी सरकार की जीरो टॉलरेंस है. पूरा राज्य जानता है कि समाजवादी पार्टी अपराधियों की नर्सरी है. लेकिन हम यह सुनिश्चित करने के लिए प्रतिबद्ध हैं कि किसी भी अपराधी की पहुंच कितनी भी हो, हम उस व्यक्ति को बख्शेंगे नहीं.”

कल मुख्यमंत्री और मैंने साथ में फोटो खिंचवाई थी:अखिलेश यादव
अखिलेश यादव ने कहा कि कोई भी आकर किसी सरकारी अधिकारी के साथ फोटो खिंचवा सकता है. उन्होंने ट्वीट का जवाब देते हुए कहा, “कोई भी किसी के भी साथ फोटो खिंचवा सकता है. कल मुख्यमंत्री और मैंने साथ में फोटो खिंचवाई थी. सोशल मीडिया का जमाना है और कोई भी आकर फोटो खिंचवाता है.” घंटों बाद, सपा नेता अमीक जमी ने भी भाजपा के पूर्व विधायक उदयभान करवरिया के साथ सदाकत खान की एक तस्वीर साझा की. करवरिया भाजपा के वरिष्ठ नेता और पूर्व विधायक हैं.

उमेश पाल, एक सुरक्षाकर्मी की मौत, दूसरे सुरक्षाकर्मी की हालत गंभीर
बता दें कि उल्लेखनीय है कि शुक्रवार को उमेश पाल और उनके सुरक्षाकर्मी संदीप निषाद की गोली मारकर हत्या कर दी गई थी. वहीं इस हमले में घायल दूसरे सुरक्षाकर्मी राघवेंद्र सिंह को गंभीर हालत में एसआरएन अस्पताल में भर्ती कराया गया था और रविवार को उन्हें लखनऊ भेजा गया.

Comments are closed.