हिंदुत्व की तुलना ISIS और बोको हराम से करके फंसे सलमान खुर्शीद, दिल्ली पुलिस में शिकायत दर्ज

समग्र समाचार सेवा
नई दिल्ली, 11 नवंबर। वरिष्ठ कांग्रेस नेता सलमान खुर्शीद एक बार फिर विवादों में आ घिरे है। उनकी किताब ‘सनराइज ओवर अयोध्या’ में सलमान ने हिंदुत्व की तुलना आतंकी संगठनों आईएसआईएस और बोको हराम जैसे कट्टरपंथी समूहों से की है इसके साथ ही खुर्शीद ने हिंदुत्व की राजनीति को खतरनाक बताया है। अब सलमान खर्शीद के खिलाफ दिल्ली पुलिस में शिकायत दर्ज की गई है। विवेक गर्ग नाम के वकील ने दिल्ली पुलिस कमिश्नर के दफ्तर में शिकायत दी है। खुर्शीद के बयान पर बीजेपी ने उनपर पलटवार किया है।


पूर्व केंद्रीय मंत्री सलमान खुर्शीद ने अपनी किताब ‘सनराइज ओवर अयोध्या’ में ‘द सैफ्रन स्काई’ नाम के एक चैप्टर में टिप्पणी करते हुए लिखा कि वर्तमान में हिंदुत्व का राजनीतिक रुप, साधु-संतों के सनातन और प्राचीन हिंदू परंपरा को किनारे लगा रहा है।

भाजपा प्रवक्ता गौरव भाटिया ने कहा कि ये सोनिया गांधी और राहुल गांधी के इशारे पर ही बार-बार होता है। उन्होंने पूछा- “क्या ये सत्य नहीं है कि इससे पहले हिंदू आतंकवाद का आविष्कार कांग्रेस हेडक्वार्टर में किया गया। क्या अब यूपी चुनाव में इच्छाधारी हिंदू राहुल गांधी और प्रियंका गांधी की हिम्मत होगी कि वे कहें कि हिंदुत्व की विचारधारा आईएस और बोको हरम की विचारधारा है। भाटिया ने कहा कि जो आतंकी संगठन की विचारधारा है, उससे आप तुलना कर रहे हैं कि उन 100 करोड़ हिंदू विचारधारा की, जिसने आजादी से पहले और बाद में पूरी तरह से सहिष्णु होने का प्रमाण दिया। भाटिया आगे बोले कि आज ये कहना जरूरी हो गया है कि सोनिया गांधी जी अगर आप हिंदुओं का सम्मान करती हैं तो आपको बाहर निकलकर चुप्पी तोड़नी होगी। अगर आप चुप रहती हो तो ये आपका अधिकार हो सकता है, लेकिन कोई शक नहीं रह जाएगा कि कांग्रेस की विचारधारा ही है हिंदुओं से नफरत करना।

Comments are closed.