समग्र समाचार सेवा
नई दिल्ली, 21मई। देश में इस वक्त 18वीं लोकसभा के लिए चुनाव हो रहे हैं. इसी बीच राजनीतिक दलों के बीच जुबानी जंग का दौर चल रहा है. इस बीच,ओडिशा की पुरी लोकसभा सीट से बीजेपी प्रत्याशी संबित पात्रा ने सोमवार (20 मई) को भगवान जगन्नाथ को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का भक्त बता दिया जिसको लेकर उन्होंने माफी मांंगी है और उन्होंने कहा है कि अगले तीन दिनों तक वे इस भूल का पश्चाताप करेंगे. वहीं संबित पात्रा की इस टिप्पणी के बाद सियासत गरमा गई है. विपक्षी नेता संबित पात्रा के इस बयान को लेकर बीजेपी पर भगवान जगन्नाथ के अपमान का आरोप लगा रहे हैं.
संबित पात्रा ने सोमवार की रात को अपने इस बयान पर माफी मांगते हुए कहा कि मैं पश्चाताप करते हुए अगले 3 दिन तक उपवास करूंगा. इसके बाद करीब रात 1 बजे उन्होंने अपने सोशल मीडिया हैंडल एक्स पर पोस्ट करते हुए कहा कि
बीजेपी नेता संबित पात्रा ने माफी मांगने का वीडियो सोशल मीडिया एक्स पर रात के करीब 1 बजे शेयर करते हुए लिखा, ‘ महाप्रभु श्री जगन्नाथ जी को लेकर मुझसे जो भूल हुई है, उस विषय को लेकर मेरा अंतर्मन अत्यंत पीड़ित है. मैं महाप्रभु श्री जगन्नाथ जी के चरणों में शीश झुकाकर क्षमा याचना करता हू. अपने इस भूल सुधार और पश्चाताप के लिए अगले 3 दिन मैं उपवास पर रहूंगा.’
क्या है पूरा मामला?
सोमवार को ओडिसा की पुरी लोकसभा सीट से बीजेपी उम्मीदवार संबित पात्रा जब उड़िया मीडिया से बातचीत कर रहे थे इसी दौरान उन्हें भगवान जगन्नाथ को ‘मोदी भक्त’ बता दिया जिसके बाद से ही सियासत गरमा गई और विपक्षी नेता ने जमकर इस बयान को लेकर अपनी प्रतिक्रिया दी.
Comments are closed.