समीर वानखेड़े की पत्नी क्रांति रेडकर ने सीएम ठाकरे से लगाई मदद की गुहार, बोली- एक महिला की गरिमा के साथ खिलवाड़ हो रहा है

समग्र समाचार सेवा
मुंबई, 28अक्टूबर। आर्यन खान ड्रग केस की जांच कर रहे एनसीबी के जोनल डायरेक्टर समीर वानखेड़े पर एक के बाद एक कई आरोप लगाए जा रहे हैं। इतना ही नही उन्हें और उनके परिवार को धमकियां भी मिल रही है और लगातार उनपर हमले हो रहे है। एनसीपी नेता और महाराष्ट्र सरकार में मंत्री नवाब मलिक तो जैसे उनके पीछे ही पड़ चुके है आए दिन वह कोई ना कोई बाते उनके खिलाफ पेश कर रहे है। इसके अलावा किरण गोसावी के बॉडीगार्ड रहे प्रभाकर सेल ने भी गंभीर आरोप लगाए हैं।
इन सब बातों से परेशान होकर समीर वानखेड़े की पत्नी क्रांति रेडकर वानखेड़े ने मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे को एक चिट्ठी लिखकर मदद की गुहार लगाई है।

क्रांति रेडकर वानखेड़े का कहना है, ‘हमें हर रोज लोगों के सामने अपमानित किया जा रहा है। छत्रपति शिवाजी महाराज के राज्य में एक महिला की गरिमा के साथ खिलवाड़ हो रहा है, मजाक हो रहा है। आज अगर बालासाहेब ठाकरे होते तो ये सब उन्हें कतई मंजूर नहीं होता। ‘

उन्होंने अपने पत्र में लिखा, ‘मैं एक मराठी लड़की हूं और बचपन से ही मराठी व्यक्ति के न्याय के हक के लिए लड़ने वाली शिवसेना को देखते हुए बड़ी हुई हूं. मैंने बालासाहेब ठाकरे और छत्रपति शिवाजी महाराज से सीखा है कि किसी पर अन्याय मत करो और स्वयं भी अन्याय को मत सहो. यही वजह है कि मैं आज अकेले ही अपने निजी जीवन पर हमला करने वालों के खिलाफ मजबूती से खड़ी हूं और लड़ रही हूं।’

क्रांति रेडकर वानखेड़े ने चिट्ठी में आगे लिखा, ‘सोशल मीडिया पर लोग इस मजाक को देख रहे हैं। मैं एक कलाकार हूं और मुझे राजनीति समझ नहीं आती। मैं राजनीति में पड़ना भी नहीं चाहती हूं। जिन मामलों से हमारा कोई संबंध नहीं है, उनको लेकर भी हर रोज हमें अपमानित किया जा रहा है।’

एनसीबी अधिकारी समीर वानखेड़े की पत्नी ने मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे को संबोधित करते हुए चिट्ठी में लिखा, ‘आज बालासाहेब हमारे बीच नहीं हैं, लेकिन आप हैं और हम आपमें उनकी ही छवि देखते हैं। हमें आप पर विश्वास है। हमें विश्वास है कि आप मेरे और मेरे परिवार के साथ अन्याय नहीं होने देंगे। एक मराठी लड़की होने के नाते मैं आपसे न्याय की उम्मीद करती हूं।आपसे न्याय के लिए प्रार्थना करती हूं।’

क्रांति ने मीडिया से बात करते हुए कहा, ‘मैंने मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे से मिलने का समय मांगा है। लेकिन अभी तक उनकी तरफ से कोई जवाब नहीं आया है। मुझे उनके जवाब का इंतजार है।’

Comments are closed.