समग्र समाचार सेवा
भागलपुर, 24 अगस्त: बिहार के उपमुख्यमंत्री और भारतीय जनता पार्टी (BJP) के वरिष्ठ नेता सम्राट चौधरी ने शनिवार को विश्वास जताया कि 2025 के विधानसभा चुनाव में राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (NDA) को जनता का प्रचंड समर्थन मिलेगा। उन्होंने दावा किया कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के नेतृत्व पर जनता का अटूट भरोसा है और इसी भरोसे के बल पर NDA 200 से अधिक सीटों पर विजय हासिल करेगा।
कोसी नदी पर नए पीपा पुल का शिलान्यास
सम्राट चौधरी भागलपुर जिले के बिहपुर प्रखंड स्थित त्रिमुहान घाट पहुंचे, जहां उन्होंने कोसी नदी पर बनने वाले पीपा पुल का शिलान्यास किया। इस अवसर पर उन्होंने कहा कि बिहार की जनता विकास और रोजगार को गति देने के लिए एक बार फिर राजग सरकार को ही चुनेगी।
उन्होंने कहा कि NDA सरकार ने बिहार में बुनियादी ढांचे को मजबूत किया है, गांव-गांव बिजली, सड़क और रोजगार की नई संभावनाएं पहुंचाई हैं। आने वाले चुनाव में जनता इसे ही निर्णायक मुद्दा बनाएगी।
विपक्ष पर निशाना
अपने भाषण में सम्राट चौधरी ने विपक्षी दलों पर भी तीखा हमला बोला। उन्होंने कहा कि “आजकल बिहार की जनता को गुमराह करने के लिए दो युवराज घूम रहे हैं। इनमें से एक के पिताजी और माताजी दोनों ही मुख्यमंत्री रहे हैं। उन्हें जनता को बताना चाहिए कि उनके माता-पिता के 15 साल के शासन में बिहार को क्या मिला? जनता अब जवाब मांग रही है।”
उन्होंने कहा कि बिहार की राजनीति में यह मुकाबला लालू प्रसाद यादव की विचारधारा और नीतीश कुमार के विकास मॉडल के बीच है। एक तरफ है “लूट, हत्या और भ्रष्टाचार का कुशासन” और दूसरी तरफ है “सड़क, बिजली, उद्योग और रोजगार का विकास।”
जनता का मूड NDA के पक्ष में
चौधरी ने कहा कि बिहार की जनता बार-बार यह साबित कर चुकी है कि वह अतीत के अंधेरे शासन को नहीं, बल्कि विकास और सुशासन को प्राथमिकता देती है। उन्होंने विश्वास जताया कि 2025 के चुनाव में यह भरोसा और मजबूत होगा और NDA को ऐतिहासिक जीत मिलेगी।
Comments are closed, but trackbacks and pingbacks are open.