‘सांसद खेल महोत्सव 2025’ का अहमदाबाद में हुआ भव्य समापन

डेढ़ लाख से अधिक प्रतिभागियों के साथ बना रिकॉर्ड; शाह ने खिलाड़ियों से व्यसनमुक्ति और वृक्षारोपण का संकल्प लेने की अपील की

  • सांसद खेल महोत्सव 2025’ में 1.5 लाख से ज़्यादा पंजीकरण, लगभग 70 हज़ार महिला खिलाड़ी शामिल
  • गुजरात को कॉमनवेल्थ गेम्स 2030 की मेजबानी; अहमदाबाद 2036 ओलंपिक स्वागत के लिए तैयार
  • खेल बजट 2014 के 800 करोड़ से बढ़कर 2025 में लगभग 4,000 करोड़
  • खिलाड़ियों से नशामुक्ति और कम से कम 5 पेड़ लगाने का संकल्प लेने की अपील

समग्र समाचार सेवा
अहमदाबाद, 6 दिसंबर: केन्द्रीय गृह एवं सहकारिता मंत्री श्री अमित शाह ने अहमदाबाद में आयोजित ‘सांसद खेल महोत्सव 2025’ के समापन समारोह को संबोधित करते हुए कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ‘सांसद खेल महोत्सव’ की शुरुआत कर देश की खेल प्रतिभाओं को एक मज़बूत मंच, प्रेरणा और टैलेंट सर्च का सशक्त अवसर प्रदान किया है। उन्होंने कहा कि खेल न केवल शारीरिक क्षमता बढ़ाते हैं, बल्कि जीवन में अनुशासन, टीम स्पिरिट और धैर्य के गुण भी विकसित करते हैं।

गांधीनगर में आयोजित इस महोत्सव में डेढ़ लाख से अधिक रिकॉर्ड पंजीकरण हुआ, जिनमें लगभग 70 हज़ार महिला खिलाड़ी शामिल हैं। शाह ने कहा कि गुजरात आज ‘खेलो गुजरात’, खेल महाकुंभ, टैलेंट सर्च, स्पोर्ट्स स्कूल और आधुनिक ट्रेनिंग सेंटर जैसी पहलों के कारण देश की सबसे बड़ी स्पोर्ट्स मूवमेंट का केंद्र बन चुका है।

अमित शाह ने घोषणा की कि आगामी खेल महोत्सव में बेटियों की भागीदारी बेटों से अधिक होनी चाहिए और प्रयास यह हो कि अधिकतर विजेता भी बेटियाँ ही बनें। उन्होंने यह भी बताया कि गुजरात ने कॉमनवेल्थ गेम्स 2030 की मेजबानी हासिल कर ली है और अहमदाबाद को 2036 ओलंपिक का स्वागत करने के लिए तैयार रहना चाहिए। उन्होंने कहा कि जब भारत में ओलंपिक आयोजित होगा, तब सबसे अधिक मेडल गुजरात के खिलाड़ी जीतें, यही लक्ष्य होना चाहिए।

उन्होंने वीर सावरकर स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स की विश्वस्तरीय सुविधाओं का उल्लेख करते हुए कहा कि यह परिसर अंतरराष्ट्रीय मानकों पर तैयार किया गया है और खिलाड़ियों को श्रेष्ठ कोचिंग उपलब्ध करा रहा है। शाह ने बताया कि वर्ष 2014 में खेलों का बजट 800 करोड़ था, जो 2025 में बढ़कर लगभग 4,000 करोड़ रुपए पहुंच चुका है।

श्री शाह ने खिलाड़ियों को व्यसनमुक्ति का संकल्प दिलाते हुए कहा कि कोई भी नशा न मन को स्वीकार होगा और न शरीर को। साथ ही उन्होंने हर खिलाड़ी से कम से कम पाँच पौधे लगाने और उनकी देखभाल करने का आह्वान किया। उन्होंने बताया कि आने वाले महीनों में “ग्रीन गांधीनगर मूवमेंट” को गति दी जाएगी और वर्षा ऋतु में गांधीनगर रिकॉर्डतोड़ वृक्षारोपण करेगा।

गृह मंत्री ने कहा कि वीर सावरकर स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स महान क्रांतिकारी वीर सावरकर के नाम पर बनाया गया है, जो प्रतिदिन देशभक्ति की प्रेरणा देता है। उन्होंने कहा कि यहाँ आने वाला हर खिलाड़ी सावरकर से प्रेरणा लेकर राष्ट्रप्रेम को अपने जीवन का हिस्सा बनाए।

Comments are closed, but trackbacks and pingbacks are open.