‘संविधान हत्या दिवस’ उस बात की याद दिलाएगा जब भारत के संविधान को कुचला गया था: प्रधानमंत्री

समग्र समाचार सेवा
नई दिल्ली,13 जुलाई। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने कहा है कि 25 जून को ‘संविधान हत्या दिवस’ के रूप में घोषित करना उस समय की याद दिलाएगा जब भारत के संविधान को कुचल दिया गया था।

केन्द्रीय गृह मंत्री अमित शाह की एक्स पर एक पोस्ट को साझा करते हुए, प्रधानमंत्री ने लिखा;
“25 जून को ‘संविधान हत्या दिवस’ के रूप में मनाना इस बात की याद दिलाएगा कि क्या हुआ था जब भारत के संविधान को कुचल दिया गया था। यह हर उस व्यक्ति को श्रद्धांजलि देने का भी दिन है, जो आपातकाल की ज्यादतियों से पीड़ित हुए थे और जो भारतीय इतिहास में कांग्रेस द्वारा लाया गया एक काला दौर था।”

https://x.com/narendramodi/status/1811730019183464551?ref_src=twsrc%5Etfw%7Ctwcamp%5Etweetembed%7Ctwterm%5E1811730019183464551%7Ctwgr%5Eb8dc5c92f9af9e952c989278ddab4f3b62b330cf%7Ctwcon%5Es1_&ref_url=https%3A%2F%2Fpib.gov.in%2FPressReleasePage.aspx%3FPRID%3D2032819

Comments are closed.