समग्र समाचार सेवा
भोपाल, 9सितंबर। मध्य प्रदेश में विपक्षी नेता कमलनाथ ने राज्य की शिवराज सरकार पर तंज कसा है. उन्होंने जबलपुर संभाग में यूरिया खाद के तय स्थान की बजाय निजी स्थानों पर पहुंचने का खुलासा होने पर शिवराज सरकार पर तंज कसा है. उन्होंने कहा है कि शिवराज सरकार में हमारा प्रदेश अजब गजब हो गया है. कमल नाथ ने ट्वीट कर कहा, “शिवराज सरकार में हमारा प्रदेश अजब है -गजब है. कभी नर्मदा किनारे से लाखों पौधे गायब, कहीं रात के अंधेरे में नदियों से रेत गायब, कभी राशन गायब, कभी गरीबों की पेंशन गायब.”
उन्होंनें आगे कहा, अब मासूम बच्चों व गर्भवती महिलाओं का पोषण आहार गायब और यूरिया किसानो तक पहुंचने के पहले ही रास्ते से ही गायब हो जाते हैं.
शुक्रवार की सुबह ही मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने जबलपुर में यूरिया गायब हो जाने के मामले में सख्त रुख अपनाते हुए परिवहनकर्ताओं के खिलाफ प्रकरण दर्ज कर गिरफ्तारी के निर्देश दिए हैं.
शुक्रवार की सुबह मुख्यमंत्री के साथ अधिकारियों की बैठक में यह बात सामने आई है कि जबलपुर संभाग में 28 से 31 अगस्त के बीच यूरिया का परिवहन किया गया, लेकिन यूरिया तय स्थान पर नहीं पहुंचा बल्कि निजी स्थानों पर सप्लाई किया गया.
जबलपुर संभाग में किसानों को बांटने के लिए आए एक हजार टन यूरिया में से 890 टन यूरिया गायब होने पर सरकार ने जबलपुर जोन के आईजी उमेश जोगा को सीधे एफआईआर करने के निर्देश दिए हैं.
सीएम शिवराज ने कहा कि जिस समय खाद की सबसे अधिक जरूरत है, उस समय खाद के लिए अफरा-तफरी मची है. यह अपराध है. दोषियों के खिलाफ ऐसी सख्त कार्रवाई की जाए, जो उदाहरण बने. किसानों को खाद से वंचित रखने वाले दोषियों पर सख्त कार्रवाई की जाए.
Comments are closed.