समग्र समाचार सेवा
नई दिल्ली, 31 दिसंबर। मध्य प्रदेश कैडर के 1987 बैच के आईएएस अधिकारी संजय कुमार सिंह ने गुरुवार को नई दिल्ली में इस्पात मंत्रालय के सचिव के रूप में पदभार ग्रहण किया।
मध्य प्रदेश कैडर के 1987 बैच के आईएएस अधिकारी सिंह, पी के त्रिपाठी का स्थान लेंगे, जो कार्मिक और प्रशिक्षण विभाग (डीओपीटी) के सचिव हैं।
इस्पात मंत्रालय ने एक बयान में कहा कि त्रिपाठी सचिव (इस्पात) का अतिरिक्त प्रभार संभाल रहे थे।
बयान में कहा गया है कि संजय कुमार सिंह ने आज (बृहस्पतिवार) इस्पात मंत्रालय में सचिव का पदभार ग्रहण किया। उन्हें सोमवार को शीर्ष स्तर पर अधिकारियों के विभागों में बदलाव के तहत इस्पात सचिव के रूप में नियुक्त किया गया।
अपनी नई भूमिका से पहले, सिंह प्रशासनिक सुधार और जन शिकायत विभाग (डीएआरपीजी) और पेंशन तथा पेंशनभोगी कल्याण विभाग (डीओ पीपीडब्ल्यू) में सचिव थे।
Comments are closed.