समग्र समाचार सेवा
मुंबई, 18जनवरी।
शिवसेना के राज्यसभा सदस्य संजय राउत ने कहा कि पार्टी ने पश्चिम बंगाल में आगामी विधानसभा लड़ने का निर्णय किया है। उन्होंने कहा कि चुनाव लड़ने का यह निर्णय महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री एवं शिवसेना अध्यक्ष उद्धव ठाकरे के साथ चर्चा करने के बाद किया।
राउत ने ट्वीट कर जानकारी देते हुए कहा कि एक बहुप्रतीक्षित जानकारी है. पार्टी प्रमुख श्री उद्धव ठाकरे के साथ चर्चा के बाद शिवसेना ने पश्चिम बंगाल में विधानसभा चुनाव लड़ने का निर्णय किया है. हम जल्द ही कोलकाता पहुंच रहे हैं…. जय हिंद, जय बांग्ला।’’
बता दें कि 294 सदस्यीय पश्चिम बंगाल विधानसभा के लिए चुनाव इस वर्ष होने वाला है।
Comments are closed.