ईडी का नोटिस मिलने के बाद बोले संजय राउत, अगर घर में नोटिस आई होगी तो मैं देख लूंगा

समग्र समाचार सेवा
मुंबई, 27जून। प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने शिवसेना के सांसद संजय राउत को मुंबई की एक ‘चॉल’ के पुन:विकास से जुड़े, धनशोधन के एक मामले की जांच के सिलसिले में पूछताछ के लिए मंगलवार को तलब किया है. इसके बाद संजय राउत ने एक ट्वीट किया है. राउत ने कहा, “मुझे अभी पता चला है कि ED ने मुझे तलब किया है. महाराष्ट्र में ये बड़े राजनीतिक घटनाक्रम हैं. हम बालासाहेब के शिवसैनिक एक बड़ी लड़ाई लड़ रहे हैं. यह मुझे रोकने की साजिश है. भले ही आप मुझे मार दें , लेकिन मैं गुवाहाटी मार्ग नहीं लूंगा. मुझे गिरफ्तार करो!”

बता दें कि ईडी ने अप्रैल में राउत की पत्नी वर्षा राउत और सांसद के दो सहयोगियों की 11.15 करोड़ रुपए की संपत्ति को अस्थायी तौर पर कुर्क कर लिया था.
शिवसेना सांसद संजय राउत ने कहा, मुझे पता था कि ईडी मुझे तलब करने वाला है, मैं घुटने नहीं टेकूंगा. बागी विधायक चाहे कुछ भी कर लें, मैं गुवाहाटी नहीं जाऊंगा. मैं बालासाहेब का शिव सैनिक हूं और मैं अपनी पार्टी के साथ रहूंगा. मैं कल ईडी के सामने पेश नहीं होउंगा. ईडी से समय मांगूंगा, लेकिन जाऊंगा जरूर.

 

शिवसेना नेता संजय राउत ने कहा, अगर घर में नोटिस आई होगी तो मैं देख लूंगा. जिस तरह की राजनीतिक हलचल महाराष्ट्र और देश में चल रही है, मुझे अंदेशा था कि मुझे और शिवसेना को रोकने के लिए महाराष्ट्र के खिलाफ कुछ लोग एक साथ आएंगे और मुझे और मेरे साथी को तकलीफ देंगे. लेकिन आप चाहे मुझे कितनी भी तकलीफ दीजिए, मैं गुवाहाटी नहीं जाऊंगा. मैं बालासाहेब की शिवसेना के साथ खड़ा रहूंगा और उनकी साख बचाने के लिए अंतिम सांस तक लड़ता रहूंगा. कल मेरी कई सभाएं हैं तो मैं उसके बाद ED से समय ले लूंगा , लेकिन मैं ED के कार्यालय जरूर जाऊंगा.

प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने शिवसेना के सांसद संजय राउत को मुंबई की एक चॉल के पुन:विकास से जुड़े, धनशोधन के एक मामले की जांच के सिलसिले में पूछताछ के लिए मंगलवार को तलब किया है. अधिकारियों ने बताया कि राज्यसभा के सदस्य राउत से कहा गया है कि वह 28 जून को दक्षिण मुंबई में स्थित संघीय जांच एजेंसी के दफ्तर में उसके अधिकारियों के सामने पेश हों और धनशोधन रोकथाम कानून (पीएमएलए) के तहत अपना बयान दर्ज कराएं.

शिवसेना सड़क से लेकर अदालत तक लड़ाई के लिए तैयार : संजय राउत
शिवसेना सांसद संजय राउत ने सोमवार को कहा कि उनकी पार्टी सड़क से लेकर अदालत तक लड़ाई लड़ने के लिए तैयार है. राउत का यह बयान महाराष्ट्र विधानसभा के उपाध्यक्ष द्वारा पार्टी के बागी विधायकों को अयोग्य ठहराने के लिए जारी नोटिस के खिलाफ उच्चतम न्यायालय में प्रस्तावित एक अहम सुनवाई से पहले आया है. शिवसेना नेता ने बागी विधायकों के संदर्भ में रविवार को की गई अपनी कथित टिप्पणी पर सफाई भी दी. उन्होंने कहा कि वह विधायकों के ‘मृत हो चुके जमीर’ के बारे में बोल रहे थे और ये लोग अब ‘जिंदा लाश’ की तरह हैं.

Comments are closed.